trendingNowFive1870286

Radhika Madan News

alt
Kuttey Film Promotion: बीते कुछ दिनों से 'कुत्ते' फिल्म के प्रमोशन में तब्बू, राधिका मदान और अर्जुन कपूर काफी ज्यादा बिजी हैं. ये तीनों सितारे आए दिन किसी ना किसी इवेंट में लगातार अपनी मचअवेटेड फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey Film) का प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं हाल ही में जब इस फिल्म की स्टारकास्ट 'महफिल-ए-खास' में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं तो फिल्म के प्रमोशन से ज्यादा चर्चे राधिका मदान के लुक के हो रहे हैं. इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस का रिवीलिंग चोली पहनकर इस इवेंट में पहुंचना है. इस खास मौके पर राधिका लहंगे के साथ इतनी डीपनेक चोली पहनकर पहुंचीं कि देखने वाले बस उनके लुक को ही देखते रह गए. देखिए राधिका मदान की महफिल-ए-खास इवेंट की फोटोज.
Jan 11,2023, 13:59 PM IST
Read More

Trending news