Advertisement

IIT Delhi News

alt
Aug 12,2023, 11:41 AM IST
alt
कक्षा तीसरी के बाद आंखों की रौशनी चली गई लेकिन मेहनत और प्रतिभा ने दिलाया माइक्रोसॉफ्ट से 51 लाख रुपए सालाना का पैकेज. झारखंड के चतरा जिला के टंडवा के रहने वाले महेश प्रसाद गुप्ता के दृष्टिबाधित पुत्र सौरभ को माइक्रोसॉफ्ट ने 51 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया है़. देख सकने की क्षमता खो चुके सौरभ आज अपनी प्रतिभा और जुनून की वजह से युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये हैं. सौरभ बचपन से ही पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहते थे, वो से ही ग्लूकोमा बीमारी से पीड़ित थे. कक्षा तीन के बाद उनकी आंखों की रोशनी पूरी तरह खत्म हो गयी. लेकिन सौरभ ने हार नहीं मानी और आगे की पढ़ाई ब्रेल लिपि में करने की ठानी़.
Aug 23,2022, 18:02 PM IST
Read More

Trending news