Saif Ali Khan Case Updates: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार भी घेरे में है. ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सबसे सेफ है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को ना पकड़े जाने के पीछे बांद्रा पुलिस का जिम्मेदार बताया है.
Trending Photos
Saif Ali Khan Case Updates: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यकीन दिलाया कि पुलिस ने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि दूसरी तरफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने का कहना है कि इस मामले में पुलिस बहुत ढीले रवैये के साथ काम कर रही हैं. क्राइम ब्रांच ने यह आरोप बांद्रा पुलिस पर लगाया है.
नागपुर में मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'पुलिस जांच चल रही है. उन्हें कई सुराग मिले हैं और मुझे लगता है कि पुलिस बहुत जल्द (अपराधी तक) पहुंच जाएगी.' इसके अलावा फडणवीस ने इस हमले को गंभीर बताया, साथ ही कहा कि मुंबई को 'असुरक्षित' बताना गलत है. उन्होंने कहा कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित महानगर है. घटना गंभीर है लेकिन शहर को असुरक्षित बताना गलत है.
हालांकि सीनियर पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान पर किए गए हमले को गंभीरता से नहीं लिया और उसके संभावित भागने के रास्तों को बंद करने के लिए क्राइम ब्रांच और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) जैसी अन्य इकाइयों को तुरंत सतर्क नहीं किया. एक सीनियर अफसर ने कहा कि फौरन कार्रवाई के नतीजे में हमलावर को हमले के कुछ घंटों के अंदर ही पकड़ लिया जा सकता था.
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,'यह बांद्रा पुलिस की पूरी तरह से नाकामी लगती है, जिन्होंने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और घटना के बारे में पता चलते ही अपराधी को पकड़ने के लिए आस-पास के अन्य पुलिस स्टेशनों और अपराध शाखा को भी सतर्क नहीं किया.'
यह हमला गुरुवार सुबह हुआ जब एक घुसपैठिया सैफ के बांद्रा स्थित घर में घुस गया और उन पर कई बार चाकू से वार किया. गंभीर रूप से घायल सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब वे ठीक हो रहे हैं. मुंबई पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सैफ के घरेलू कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया.
सैफ को ऑटो-रिक्शा के ज़रिए अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने इस रात को भयावह करार देते हुए कहा,'यह लगभग 2-3 बजे की घटना है, जब मैंने एक महिला को ऑटो किराए पर लेने की कोशिश करते देखा. गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाज सुनकर मैंने यू-टर्न लिया. खून से लथपथ एक आदमी 2-4 अन्य लोगों के साथ बाहर आया. उन्होंने उसे मेरे रिक्शा में बिठाया और मैंने उन्हें लीलावती अस्पताल छोड़ दिया. बाद में मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान थे. उनकी गर्दन और पीठ से काफी खून बह रहा था.