Weather Updates 18 January: 18 जनवरी के बीच ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. इसके अलावा राजधानी में प्रदूषण कम होने के बाद ग्रैप-3 के तहत लगने वाली पाबंदियां भी 17 जनवरी को हटा दी गई हैं.
Trending Photos
18 January Weather Updates: एक तरफ जहां पूरा उत्तर भारत ठंड के कहर से दो चार है, वहीं पहाड़ी राज्य कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड भी बर्फबारी का सामना कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के लिए भविष्यवाणी जाहिर की है आने वाले दिनों में 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है. IMD के मुताबिक 20 जनवरी सुबह से कोहरे निजान मिलने की उम्मीद है, क्योंकि क्योंकि बादल पूर्व की ओर बढ़ेंगे. इसके अलावा 21-22 जनवरी के आसपास जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां के लिए मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जाहिर किया है. IMD की एक वैज्ञानिग कहा कि उत्तर भारत में नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आने की वजह से तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेलिस्यस की गिरावट दर्ज की सकती है. हालांकि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि साम के समय फिर से दिल्ली एसीआर वालों को धुंध और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.
इसके अलावा राजधानी के प्रदूषण की बात करें तो प्रदूषण का स्तर कम होने के ग्रैप-3 के तहत लगी पाबंदियां हटा दी गई हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में मंद हवाओं, कम तापमान और कोहरे की वजह से इलाके में प्रदूषण बढ़ गया था, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे और चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे. इलाके में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच आयोग ने गुरुवार को ग्रैप-4 के तहत पाबंदियों को हटा दिया. शुक्रवार को तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण के स्तर में और कमी आई, जिसके बाद तीसरे चरण की पाबंदियों को भी वापस ले लिया गया है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं 43 जिलों में कोहले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. बारिश की बात करें तो यूपी में भी 20 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा बिहार की बात करें तो ज्यादातर जिलों में शनिवार और रविवार को कोहरा छाए रहने की संभावना है.