Aaj Ki Taza Khabar: सैफ पर हमला करने वाले की नई तस्वीर आई सामने; देखिए कैसा है घर के बाहर का माहौल
Advertisement
trendingNow12605909

Aaj Ki Taza Khabar: सैफ पर हमला करने वाले की नई तस्वीर आई सामने; देखिए कैसा है घर के बाहर का माहौल

Aaj Ki Taza Khabar: शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सलेक्टर मुंबई में 12 बजे टीम का ऐलान करेंगे. साथ ही पीएम मोदी, राहुल गांधी, सीएम योगी, महाकुंभ और दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स हम इस पेज में मुहैया कराएंगे. 

Aaj Ki Taza Khabar: सैफ पर हमला करने वाले की नई तस्वीर आई सामने; देखिए कैसा है घर के बाहर का माहौल
LIVE Blog

18 जनवरी की बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से ज्यादा जिलों के 50000 से ज्यादा गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड बांटेंगे.

राहुल गांधी का आज पटना दौरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर खबर है कि वो 18 जनवरी को पटना का दौरा करेंगे. राहुल गांधी यहां 'संविधान कार्यकर्ता सम्मेलन' में हस्सा लेने के साथ-साथ शहर के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम का दौरा करेंगे और फिर वे पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 'न्याय योद्धा' कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे.

कुंभ जा सकते हैं सीएम योगी राजनाथ सिंह

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर खबर है कि वो महाकुंभ का निरीक्षण करने के लिए जा सकते हैं. पहले दो स्नान के बाद मेला क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आएंगे.

चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का आज यानी 18 जनवरी को ऐलान होने की उम्मीद है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के ज़रिए मुंबई में दोपहर 12.30 बजे टीम का ऐलान किया जाएगा.

इनके अलावा तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के बने रहें इसी पेज के साथ

18 January 2025
08:37 AM

ख्याति अस्पताल का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद:ख्याति अस्पताल संचालन मामले के मुख्य आरोपी कार्तिक पटेल को आज सुबह अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया. यह जानकारी डीसीपी क्राइम ब्रांच अजीत राजयान ने दी है. 

08:32 AM

सैफ पर हमला करने वाले की नई तस्वीर आई सामने

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर की नई तस्वीर सामने आई है. घटना के दो दिन बाद, यह घटना अभिनेता के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर हुई थी.

fallback

08:31 AM

कैसे है सैफ के घर के बाहर का माहौल?

महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान के अपार्टमेंट 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग के बाहर से सुबह के दृश्य. लीलावती अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अभिनेता की हालत ठीक है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है.

08:05 AM

परेड की तैयारियां जोरों पर

दिल्ली: गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन के लेफ्टिनेंट रोहित कुडाचे कहते हैं,'मैं टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा हूं... गढ़वाल राइफल्स की टुकड़ी विशेष है क्योंकि यह एक शुद्ध रेजिमेंट है जहां सभी लड़के उत्तराखंड के 7 जिलों से आते हैं... 20% लड़के एनसीसी कैडेट हैं और 20% दूसरी या तीसरी पीढ़ी के सैन्यकर्मी हैं.'

07:43 AM

एलन मस्क ने की भारतीय व्यवसायियों की मेजबानी

वाशिंगटन, डीसी: एलन मस्क ने टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस सुविधा में प्रमुख भारतीय व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की. इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के संस्थापक मनोज लाडवा के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन ने भारतीय उद्यमियों को मस्क से सीधे जुड़ने और कंपनी की अत्याधुनिक अंतरिक्ष अन्वेषण सुविधाओं का दौरा करने का अवसर प्रदान किया. इस यात्रा में स्टारबेस का दौरा और स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट-7 के सफल प्रक्षेपण और बूस्टर कैच को देखने का मौका शामिल था.

07:37 AM

जयपुर में फ्लाइट्स हुईं लेट

इंडिगो की अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7217 जाएगी देरी से. जयपुर से सुबह 8:20 बजे अहमदाबाद जाती है फ्लाइट. कहा जा रहा है कि आज सुबह 9:10 बजे तक फ्लाइट रवाना होने की उम्मीद है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई की फ्लाइट IX-1212 भी देरी से जाएगी. जयपुर से सुबह 9:25 बजे मुंबई जाती है फ्लाइट. इसके 10:50 बजे तक रवाना होने की संभावना है. 

07:36 AM

उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है और ज्यादातर इलाके कोहरे की चपेट में हैं. अयोध्या शहर में पारा गिरने के बीच लोग खुद को गर्म रखने के लिए राम जन्मभूमि मंदिर के पास अलाव के पास बैठे हैं.

07:09 AM

कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के चलते कोहरे की वजह से IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है. (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दृश्य)

07:07 AM

जूनियर एनटीआर ने पूर्व मुख्यमंत्री और एक्टर NTR को दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर एनटीआर घाट पहुंचे और संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

07:06 AM

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी

प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम, महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के पहले चार दिनों में 7 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों के पवित्र संगम - त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.

06:31 AM

ओडिशा में सिंगापुर के राष्ट्रपति

ओडिशा: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम का भुवनेश्वर में शिल्प संग्रहालय कलाभूमि में ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्वागत किया. सिंगापुर के राष्ट्रपति और सिंगापुर के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने संग्रहालय के प्रभावशाली संग्रह और प्रदर्शनियों के माध्यम से ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का अवलोकन किया. वे राज्य के उल्लेखनीय हथकरघा और हस्तशिल्प से विशेष रूप से प्रभावित हुए. इस मौके पर राष्ट्रपति की पत्नी ने भी एक साड़ी खरीदी और यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया.

06:30 AM

इजरायल कैबिनेट में युद्धबंदी को दी हरी झंडी

इजरायल की कैबिनेट ने गाजा में युद्ध विराम और दर्जनों बंधकों की रिहाई के समझौते को मंजूरी दे दी है.

06:29 AM

राहुल गांधी का आज पटना दौरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर खबर है कि वो 18 जनवरी को पटना का दौरा करेंगे. राहुल गांधी यहां 'संविधान कार्यकर्ता सम्मेलन' में हस्सा लेने के साथ-साथ शहर के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम का दौरा करेंगे और फिर वे पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 'न्याय योद्धा' कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे.

06:26 AM

चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का आज यानी 18 जनवरी को ऐलान होने की उम्मीद है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के ज़रिए मुंबई में दोपहर 12.30 बजे टीम का ऐलान किया जाएगा.

06:24 AM

INDIA गठबंधन पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

अजमेर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन पर कहा,'गठबंधन है, गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं था. गठबंधन देश और संविधान की रक्षा के लिए था. यहां के लोगों में जो नफरत पैदा हुई है उसे खत्म करने के लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी है, यह संविधान की रक्षा करेगा और इस देश को एकजुट रखने की कोशिश करेगा.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news