प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को भव्य-दिव्य और अलौकिक बनाने के लिए योगी सरकार ने दिन रात एक कर रखा है. 45 दिनों तक चलने वाले इस आस्था के महापर्व को लेकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंतजाम किए गए हैं.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को भव्य-दिव्य और अलौकिक बनाने के लिए योगी सरकार ने दिन रात एक कर रखा है. 45 दिनों तक चलने वाले इस आस्था के महापर्व को लेकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंतजाम किए गए हैं. जिसकी पूरी दुनिया में जमकर तारीफ भी हो रही है, मेन स्ट्रीम मीडिया हो या सोशल मीडिया हर जगह कुंभ की चर्चा है. लेकिन इस महासमागम के पहले ही दिन यानी 13 जनवरी को कुछ ऐसा हो गया, जिसने सीएम योगी आदित्यनाथ का पारा हाई कर दिया. ऐसे में आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा हुआ क्या?
पुष्प वर्षा में देरी
दरअसल महाकुंभ मेले के पहले दिन यानि पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जानी थी. योगी सरकार ने एमए हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की जिम्मेदारी दी थी. सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाने थे लेकिन ये काम शाम को 4 बजे हो पाया.
कंपनी पर होगा एक्शन
अब इसी मामले ने तूल पकड़ लिया है और योगी सरकार फ्लावर को लेकर एविएशन कंपनी पर फायर हो गई है. मामले में सख्त एक्शन की तैयारी है.
ये भी पढ़ें- लेडीज तो कभी ओल्ड नहीं होतीं... चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने क्यों कहा ऐसा, वायरल हो गया वीडियो