Advertisement

Dholpur

alt
Dholpur News, Panther: बसेड़ी उपखंड के गांव पूठपुरा, हीरापुरा, कंदपुरा, मठ बादरी एवं बसेड़ी कस्बे के नजदीक नदी के मध्य खेतों में तेंदुए ने कई आवारा पशुओं एवं दुधारू भैसों के बच्चों को अपना शिकार बना लिया है. इससे पहले गुरुवार को खेत में काम कर रहे मजदूरों ने दो तेदुओं को एक साथ देखा था. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. खेतों में कई दिनों से तेंदुआ अपना डेरा जमाए हुए है. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने आवारा पशु को अपना शिकार बना लिया है हालांकि शिकार हुए पशुओ का शव नहीं मिल सका है. कोई भी जनहानि न हो इसके चलते ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो से जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. देखिए वीडियो-
Mar 2,2024, 15:45 PM IST
View More

Trending news