Dholpur Holi Crime : धौलपुर में होली के त्योहार पर आमजन शांति सौहार्द से मना सके धूलंडी का त्योहार इसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के द्वारा सभी थाना अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.
Trending Photos
Dholpur Holi News: धौलपुर में होली के त्योहार पर आमजन शांति सौहार्द से मना सके धूलंडी का त्योहार इसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के द्वारा सभी थाना अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान निर्देश जारी किए गये कि गस्त व्यवस्था बढ़ाते हुए तथा बाजारों में फिक्स पिकेट के जरिए बदमाशों तथा उत्पात मचाने वालों पर अंकुश लगाया जाए.
इसी कड़ी में दिहौली थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए बाजार तथा अलग अलग स्थानों से शांति भंग करते हुए कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिहौली थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश अनुसार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों सहित होली के त्यौहार को देखते हुए बदमाशों की धर पकड़ सहित उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
उसी कड़ी में होली के त्योहार पर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से 21 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा पुलिस को सूचना मिली के एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल के द्वारा बड़ी संख्या में अवैध शराब की पव्वे लेकर जा रहा है.
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे में 100 से अधिक अवैध शराब के पव्वे व मोटरसाइकिल को जप्त किया है.