ERCP aabhar yatra: रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़ी में ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित कर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा जुबानी हमला बोला है.
Trending Photos
ERCP aabhar yatra: रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़ी में ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित कर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा जुबानी हमला बोला है.
सोनिया गांधी को राहुल गांधी एवं अशोक गहलोत को वैभव गहलोत की चिंता होने की बात कही है. कांग्रेस को परिवारवादी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का खुले मंच से जमकर बखान किया.
पूर्वी राजस्थान के समग्र विकास के लिए वरदान ERCP की ऐतिहासिक सफ़लता के पश्चात आज लालसोट में आयोजित आभार सभा में देवतुल्य जनता जनार्दन को संबोधित किया । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP जी साथ मौजूद रहे ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में इस परियोजना से… pic.twitter.com/4BhOBV0Q6X
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 25, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को अपने बेटों की चिंता सता रही है. सोनिया गांधी बेटे राहुल की चिंता कर रही है और अशोक गहलोत राज्य में बेटे बैभव की चिंता कर रहे.
उन्होंने कहा कांग्रेस में परिवारवाद हाबी है. यह परिवारवाद कांग्रेस को खाकर रहेगा. उन्होंने कहा कांग्रेस एक परिवार की चिंता करती है. जबकि भाजपा पूरे देश की चिंता करती है.
उन्होंने कहा भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बूथ से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक जनता के बीच में रहकर काम करता है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जनता की फिक्र करते हैं इसीलिए लोग प्यार करते हैं. भजनलाल शर्मा ने कहा जनता से किए गए एक-एक बातें को पूरा किया जाएगा.
ईआरसीपी योजना जीवन रेखा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा ईआरसीपी योजना राजस्थान प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश समेत मध्य प्रदेश को ईआरसीपी योजना को लागू कर बड़ी सौगात दी है.
कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि योजना को लेकर किसी भी प्रकार का काम धरातल पर नहीं किया था. पूर्व की सरकार ने योजना के लिए सिर्फ 37000 करोड़ का प्रपोजल रखा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी योजना को लागू कर 45000 करोड़ की स्वीकृति दी है. ईआरसीपी योजना में 90 फ़ीसदी पैसा केंद्र सरकार का लगेगा। 10% पैसा राज्य सरकार वहन करेगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुए कहा कि राहुल गांधी ने दस तक गिनती गिन कर किसानों के लिए कर्ज माफी एवं युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस का यह वादा जुमला निकला. महिला एवं दलित उत्पीड़न में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं किया था, लेकिन चुनाव से पूर्व भाजपा ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उन सबको पूरा किया है.
किसान सम्मान निधि को 6000 से बढ़ा कर 12000 करेंगे. भाजपा ने किसानों की फसल पर एमएसपी 125 बढाई है. 2275 से लेकर 2400 तक एमएसपी भाजपा द्वारा बढ़ाई गई है. बुजुर्गों की पेंशन 1000 से बढ़कर 1150 की है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार होते हुए भी ईआरसीटीसी योजना को अटकाने एवं भटकाने का काम किया था.
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी आभार सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा ईआरसीपी योजना लागू होने से राजस्थान प्रदेश के 21 जिले लाभान्वित होंगे. पूर्वी राजस्थान में खेती एवं पीने के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी. नदियों को जोड़कर योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा.
इसके अलावा पड़ोसी राज्य भी मध्य प्रदेश भी इस योजना से लाभान्वित होगा. मुरैना से लेकर उज्जैन तक किसान खेती की सिंचाई के साथ पीने का पानी सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. वर्ष 2014 के बाद जबसे सत्ता आई है, हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प अबकी बार 400 पर है. देश की जनता इस संकल्प को जरूर पूरा करेगी. देश में धारा 370 हटाने के साथ लंबे समय से विवादित राम मंदिर को बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है.