Dholpur Crime: नाकाबंदी के दौरान पुलिस की तीन स्थानों पर अलग-अलग बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रक से 117 पशु बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2142769

Dholpur Crime: नाकाबंदी के दौरान पुलिस की तीन स्थानों पर अलग-अलग बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रक से 117 पशु बरामद

Dholpur Crime : सैंपऊ थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. तीन ट्रक गाड़ियों को रोक कर 117 पशु बरामद किए हैं. 

Dholpur Crime: नाकाबंदी के दौरान पुलिस की तीन स्थानों पर अलग-अलग बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रक से 117 पशु बरामद

Dholpur Crime : सैंपऊ थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. तीन ट्रक गाड़ियों को रोक कर 117 पशु बरामद किए हैं. आधा दर्जन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है.

एएसआई उदयभान सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश एवं सीओ बाबूलाल मीणा के सुपरविजन में वांछित अपराधी, बदमाश एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान एनएच 123 स्थिति सालेपुर मोड, खैरागढ़ सड़क मार्ग स्थित रजौरा खुर्द मोड एवं सैंपऊ बाईपास स्थित ओवर ब्रिज के पास पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग नाकाबंदी कराई गई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तीन ट्रक गाड़ियों को पकड़ा है.

जिनके अंदर से 117 पशु बरामद किए हैं। गाड़ियों के अंदर पशु ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर 34 वर्षीय शाकिर खान पुत्र शकील खान निवासी कोटला मोहल्ला धौलपुर ,35 वर्षीय मेवाराम पुत्र बाबू लाल कुशवाह निवासी सोनापुरा कोलारी ,27 बर्षीय अशफाक पुत्र मोहम्मद अली निवासी निजाम कॉलोनी धौलपुर, 36 वर्षीय ताफिक पुत्र स्माइल कुरैशी निवासी रावली थाना फिरोजपुर हरियाणा, 37 वर्षीय आरिफ कुरैशी पुत्र नवाबुद्दीन निवासी कागरोल एवं 27 वर्षीय राकेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी सराय छोला मुरैना को गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी उदयभान ने बताया पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे तस्कर.

जांच अधिकारी उदयभान सिंह ने बताया आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ पशु तस्कर सभी मवेशियों को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने एवं कट्टी घर काटने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया सभी पशु तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

Trending news