Rajasthan News: धौलपुर में भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त करवाया गया है. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Dholpur News: धौलपुर के मनिया थाना इलाके के गांव सियापुरा में तहसीलदार देवेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
30 बीघा सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से कराया मुक्त
पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान 30 बीघा सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है. भू माफियाओं ने सरसों एवं गेहूं की फसल की बुवाई कर रखी थी.
तहसीलदार देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश में कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई कि मनिया तहसील क्षेत्र के गांव सियापुरा में भू माफियाओं ने चारागाह भूमि एवं सरकारी रास्तों पर अवैध अतिक्रमण किया है.
तहसीलदार देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि भू माफियाओं ने अवैध तरीके से सरसों एवं गेहूं की फसल की बुवाई कर रखी है. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल की गई. राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारागाह भूमि को चिन्हित किया.
आरोपियों को जारी किए गए थे नोटिस
सरकारी जमीन को खाली करने के लिए आरोपियों को नोटिस भी जारी किए थे लेकिन भू माफियाओं ने जमीन को खाली नहीं किया. स्थानीय मनिया पुलिस थाने की टीम को साथ लेकर राजस्व विभाग की टीम ने सियापुरा गांव में भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ट्रैक्टर और हल चलाकर सरसों एवं गेहूं की फसल को खुर्द बुर्द कर दिया गया है. चारागाह भूमि को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. सरकारी जमीन की देखरेख के लिए स्थानीय पंचायत एवं संबंधित हल्का पटवारी को निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़िए