Hanuman Jayanti 2024: भगवान राम के सेवक भक्त हनुमान का शहर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में शहर में पहली बार हनुमान शोभायात्रा का भी आयोजन बजरंग सेवा समिति द्वारा किया गया.
Trending Photos
Hanuman Jayanti 2024: भगवान राम के सेवक भक्त हनुमान का शहर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में शहर में पहली बार हनुमान शोभायात्रा का भी आयोजन बजरंग सेवा समिति द्वारा किया गया.
गुमट हनुमान मंदिर से यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई. शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान शोभायात्रा में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लालियत दिखाई दिए. शोभायात्रा में प्रभु राम भक्त हनुमान का स्वरूप भी निकाला गया और भगवान राम,भ्राता लक्ष्मण एवं माता जानकी की झांकी को देखने के लिए शहर वासी उमड़ पड़े.
शहर के गुमट हनुमान मंदिर की बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल ने बताया कि हर वर्ष मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार मंदिर के श्रद्धालु और सेवा समिति के जुड़े पदाधिकारी के साथ शहर के लोगों की इच्छा थी कि हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाए.
ऐसे में सभी की सहमति से शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसके लिए शोभायात्रा संयोजक रामकुमार चौधरी को बनाया गया. जिनकी टीम द्वारा दिव्य-भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया. शाम को मंदिर पर फूल बंगला झांकी सजी. इस दौरान 56 भोग की प्रसादी भी लगाई गई है साथ में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष भगवती मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया.
हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिरों पर भी आयोजन किया गया जिसमे शहर के पोद्दार बगीची स्थित पाताली हनुमान मंदिर,मनोहर दास हनुमान मंदिर,तुलसी वन हनुमान मंदिर,पटवारी हनुमान मंदिर,होद वाले हनुमान मंदिर,कुल्ली वाले हनुमान मंदिर,सीता वाली बगीची हनुमान मंदिर,यीशु वाले हनुमान मंदिर सहित माली वाले हनुमान मंदिर पर विशेष सजावट की जा रही है और भोग प्रसादी तैयार हो रही है.