Advertisement

Chittorgarh

alt
Apr 6,2024, 13:48 PM IST
alt
Rajasthan News: महाशिवरात्रि के अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नगर के नीलकंठ महादेव पर पारंपरिक रूप से तीन दिवसीय धार्मिक मेले का शुभारंभ हुआ. मेले के प्रथम दिन नीलकंठ महादेव से भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी निकल गई. बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी के नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. वहीं शाही सवारी में भगवान शंकर की दो बड़ी प्रतिमाएं एवं शाही सवारी के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे. शाही सवारी में अघोरी नृत्य, भस्म रमैया और बजरंग व्यायाम शाला का अखाड़ा हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र था. देखिए वीडियो-
Mar 8,2024, 18:26 PM IST
alt
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित राजकीय बालिका प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय झालर बावड़ी में टीचर्स की ट्रेनिंग के दौरान शराब के नशे में स्कूल पहूंचे एक शिक्षक ने अपने खिलाफ कार्रवाई की बात कही जाने पर महिला सीबीईओ को गोली मारने की धमकी दे डाली. आरोपी शिक्षिक का नाम धारासिंह गुर्जर बताया जा रहा है, जो कि रावतभाटा के राजकीय बालिका एकलिंगपूरा में पोषाहार प्रभारी के पद पर पोस्टेड है. आरोपी पर सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मी को मोबाइल फोन पर मैसेज करके परेशान करने और उसके पति को धमकाने के भी आरोप लगे है. आरोपी शिक्षक की बढ़ती हरकतों को देख सीबीईओ ने रावतभाटा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहूंचे पुलिस जाब्ते ने आरोपी शराबी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. देखिए वीडियो-
Feb 28,2024, 20:56 PM IST
View More

Trending news