Chittorgarh News:2 महीनों से ग्रामीण इलाके में पैंथर का आतंक,दो दर्जन मवेशियों को बनाया शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2184508

Chittorgarh News:2 महीनों से ग्रामीण इलाके में पैंथर का आतंक,दो दर्जन मवेशियों को बनाया शिकार

Chittorgarh News:राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में इन दिनों पैंथर का आतंक देखने को मिल रहा है.रावतभाटा के कुंडाल के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो महीने में बड़ोदिया और आसपास के इलाकों में एक पैंथर ने करीब दो दर्जन मवेशियों को शिकार बना लिया.

Chittorgarh News

Chittorgarh News:राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में इन दिनों पैंथर का आतंक देखने को मिल रहा है.रावतभाटा के कुंडाल के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो महीने में बड़ोदिया और आसपास के इलाकों में एक पैंथर ने करीब दो दर्जन मवेशियों को शिकार बना लिया.

पैंथर का रेस्क्यू नही किया गया
पैंथर की मूवमेंट से इलाके के किसानों को खेत पर जाने में भी डर लग रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों का लगातार शिकार हो रहा है, ऐसे में उन्हें खेत पर कृषि कार्य करने जाने में भी डर लग रहा है. वन विभाग को काफी पहले से सूचना दे दी गई थी.बावजूद इसके अब तक पैंथर का रेस्क्यू नही किया गया.

पैंथर की मूवमेंट नहीं
रावतभाटा क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र बिश्नोई का कहना है कि अभ्यारण क्षेत्र से सटे होने की वजह से इलाके में पिंजरा लगाना संभव नहीं है.मौके पर वनकर्मियों की टीम भेजी गई हैं.टीम को पैंथर के पग मार्ग मिले है.कुंडाल क्षेत्र काफी बड़ा है.किसी एक जगह पैंथर की मूवमेंट नही होने के कारण उसे ट्रेंकुलाइज करना दिक्कत आ रही है.

वन विभाग को सूचना देने को कहा गया
वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को फिलहाल सतर्क रहने के साथ उनके छोटे मवेशियों को खेतों पर नही बांधने निर्देश दिए गए है.रात में बाहर निकलते समय विशेष सावधानी रखने और पैंथर दिखाई देते ही वन विभाग को सूचना देने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें:Beawar News:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शीतला सप्तमी का पर्व,महिलाओं ने लगाया माताजी को बास्योड़ा का भोग 

यह भी पढ़ें:Churu News:राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-मोदी लहर को लेकर कांग्रेस में भगदड़

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024:कोटपूतली से कल मोदी भरेंगे हुंकार,डेंटल कॉलेज के सामने विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Trending news