Advertisement
  • Tahir Kamran

    ताहिर कामरान

Stories by Tahir Kamran

जम्मू-अनंतनाग हाईवे, जोजिला टनल...कश्मीर का नक्शा बदल देंगे ये प्रोजेक्ट्स

जम्मू-अनंतनाग हाईवे, जोजिला टनल...कश्मीर का नक्शा बदल देंगे ये प्रोजेक्ट्स

Jammu Kashmir Underway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पिछले दिनों जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाई गई है. इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंचने वाला रास्ता शामिल हैं. समुद्र तल से 8650 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर मौजूद यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में संपर्क में सुधार करेगी, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा भी जम्मू-कश्मीर में कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है? चलिए जानते हैं.  

Jan 18,2025, 13:46 PM IST

Trending news

Read More