योगी को कॉपी करने चली थीं नवाज की बेटी, पाक को बना दिया गाजा, बिना मुआवजे के तोड़ डाली मस्जिद-घर
Advertisement
trendingNow12610617

योगी को कॉपी करने चली थीं नवाज की बेटी, पाक को बना दिया गाजा, बिना मुआवजे के तोड़ डाली मस्जिद-घर

Bulldozer Action in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने हाल ही में अपने सूबे में कई जगहों पर जमकर बुलडोजर चला दिया है. घर, दुकानें और मस्जिदें जो भी रास्ते में आ रहा है उसपर बुलडोजर चला जा रहा है. 

योगी को कॉपी करने चली थीं नवाज की बेटी, पाक को बना दिया गाजा, बिना मुआवजे के तोड़ डाली मस्जिद-घर

Bulldozer Action in Pakistan: पाकिस्तान के नेताओं को भारत की नकल करने की आदत लग गई है. अबकी बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की नकल नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने की है. मरियम पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने योगी मॉडल अपनाया और बुलडोजर को अपने अलग-अलग शहरों में दौड़ा दिया, लेकिन कॉपी करने के चक्कर में मरियम नवाज के बुलडोजर ने एक बड़ी गलती कर दी.

पाकिस्तान के पंजाब राज्य में बुलडोजर ने दिन दहाड़े पंजा मारना शुरु किया तो देखने वालों की सांस रुक गई. चंद मिनटों में ही बुलडोजर ने बिल्डिंग के सामने का हिस्सा खींचकर गिरा दिया. वैसे भी पीले पंजे की ताकत के सामने बिल्डिंग भला कितनी देर टिकती. एक-एक वार होता रहा और बिल्डिंग के बड़े-बड़े हिस्से जमीन पर गिरते रहे. थोड़ी देर के बाद जब कैमरे ने बुलडोजर का एक्शन रिकॉर्ड किया तो पूरे बाजार की सूरत बिगड़ चुकी थी. हर तरफ टूटी हुई इमारतें दिखाई दी. 

पाकिस्तान नहीं गाजा जैसी लग रही तस्वीर

ऐसा लगा मानो कि ये पाकिस्तान नहीं बल्कि गाजा और सीरिया हो, जहां पर जंग के बाद कोई इमारत सही-सलामत नहीं बची है. पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज हैं और उनका एक ही फॉर्मूला है. बुलडोजर चलाकर नये रास्ते बनाओ. पाकिस्तान ने योगी का बुलडोजर मॉडल कॉपी एंड पेस्ट तो कर लिया लेकिन उसे सही तरीके से अप्लाई नहीं किया.

नहीं दिया जा रहा मुआवजा

पाकिस्तानी पंजाब के अलग-अलग शहरों में मरियम का बुलडोजर चल रहा है. हालांकि मकान और दुकानें टूट तो रही हैं लेकिन लोगों को ना तो मुआवजा मिल रहा है और ना ही उन्हें अपनी दुकान खाली करने का समय दिया जा रहा है. पाकिस्तान में बुलडोजर चलाने का एक ही फॉर्मूला है ना खाता ना बही, जो मरियम कहें वो सही. मरियम ने इमारतों पर बुलडोजर चलाने के बावजूद मुआवजा तक नहीं दिया. यानी लोगों की जमीन पर कब्जा करने के बाद भी सरकार एक पैसे नहीं दे रही हैं. क्या पाकिस्तान का खजाना इतना खाली है कि वो बुलडोजर चलाने के बाद मुआवजा भी नहीं बांट पा रहा है.

दिन-रात तबाही मचा रहा पीला पंजा

लोगों की मानें तो पाकिस्तान के पंजाब में लाहौर से लेकर मुल्तान तक बुलडोजर दौड़ रहा है. लोगों का दावा है कि पहली वो जगह है जहां बुलडोजर चल रहा है और दूसरी वो लोकेशन है जहां पर बुलडोजर आनेवाला है. यानी सबका नंबर आएगा, दिन तो दिन, अब मरियम सरकार का बुलडोजर रात के अंधेरे में भी छिपकर आता है. ये खबरें पाकिस्तान के किसी न्यूज चैनल पर नहीं चल रही हैं, उसकी वजह हैं मरियम नवाज के चाचा शहबाज शरीफ, जो पाकिस्तान के पीएम हैं और उनकी धमकियों की वजह से ये खबर नेशनल मीडिया में जगह नहीं बना पाई.

अहमदिया मस्जिद पर चला बुलडोजर

मरियम ने बुलडोजर सिर्फ मकान और दुकानों पर ही नहीं बल्कि मस्जिद पर भी चलवा दिया. पाकिस्तान एक मुस्लिम देश होते हुए ही मस्जिद पर बुलडोजर चला रहा है. उसकी वजह है अहमदिया समुदाय, जो खुद को मुस्लिम मानता है लेकिन शहबाज शरीफ और मरियम नवाज समेत करोड़ों पाकिस्तानी अहमदिया से नफरत करते हैं. इसलिये अहमदिया की मस्जिदों को बुलडोजर से दफ्न किया जा रहा है.

1940 से हैं दुकानों के कागजात

लोगों का कहना है कि कम से कम सरकार को समय देना चाहिए, सरकार ने एक दिन का भी वक्त नहीं दिया. सिर्फ दो घंटे इनको दिये हैं कि दुकान खाली करें और अपना सामान निकालें. दावा है कि 1940 से इन दुकानों के कागजात लोगों के पास हैं और ये सेल-परचेज भी आगे हुई है लेकिन गवर्नमेंट ने अब जो किया है उसका मुआवजा गवर्नमेंट को देना चाहिए. क्योंकि जनता बहुत परेशान है. कोई इसका गवर्नमेंट हल निकाले.

Trending news