Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस अब नजदीक है, ऐसे में सिक्योरिटी के लिए कदम उठने शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भी उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई है. इससे संबंधित आदेश DIAL ने जारी कर दिया है.
Trending Photos
Indira Gandhi International Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर गणतंत्र दिवस सप्ताह के लिए सुरक्षा उपायों की वजह 26 जनवरी तक उड़ानों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. यह ऐलान हवाई अड्डे के संचालक ने किया है. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने अपने बयान में कहा,'19 से 26 जनवरी तक गणतंत्र दिवस के लिए जारी किए गए नोटम के मुताबिक सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से कोई भी उड़ान नहीं आएगी या प्रस्थान नहीं करेगी.
दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा कि गणतंत्र दिवस सप्ताह के मद्देनजर 26 जनवरी तक अगले आठ दिनों के लिए सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच कोई भी उड़ान आगमन और प्रस्थान नहीं करेगी. डायल ने यात्रियों से उड़ान के बारे में ज्यादा जानकारी के भी सुझाव दिया है. डायल ने कहा,'उड़ान की जानकारी के लिए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.'
गणतंत्र दिवस परेड भारत में हर साल 26 जनवरी को आयोजित की जाने वाली एक भव्य परेड है, जो देश के गणतंत्र बनने के उपलक्ष्य में आयोजित होती है. यह परेड राजधानी नई दिल्ली में राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर आयोजित की जाती है और इसे भारत के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजनों में से एक माना जाता है. इस परेड की सलामी देश का राष्ट्रपति लेता है. साथ ही इस मौके पर विदेशी मेमहान भी होता है. हर साल परेड के लिए एक थीम भी तय किया जाता है.
भारत 26 जनवरी 1950 को गणराज्य बना. उस दिन भारतीय संविधान लागू हुआ और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ. परेड की परंपरा उसी वर्ष से शुरू हुई और यह भारतीय लोकतंत्र के गौरव और विविधता का प्रतीक बन गई.
रक्षा मंत्रालय ने दिसंबर में कहा था कि आगामी गणतंत्र दिवस परेड में झांकी दिखाने का विषय 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' है. साथ ही 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर झांकी पेश करने के लिए 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का चयन किया गया है. ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं - आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल.