Maharashtra: कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना में पड़ गई दरार! दो दिन बाद कुछ बड़ा होगा.. शिंदे के नेता का दावा
Advertisement
trendingNow12610097

Maharashtra: कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना में पड़ गई दरार! दो दिन बाद कुछ बड़ा होगा.. शिंदे के नेता का दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में दो दिन बाद यानी 23 जनवरी को कुछ बड़ा सियासी उलटफेर होने वाला है. सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने दावा किया है कि सोमवार को राज्य में विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक पाला बदलेंगे.

Maharashtra: कांग्रेस और उद्धव की शिवसेना में पड़ गई दरार! दो दिन बाद कुछ बड़ा होगा.. शिंदे के नेता का दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में दो दिन बाद यानी 23 जनवरी को कुछ बड़ा सियासी उलटफेर होने वाला है. सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने दावा किया है कि सोमवार को राज्य में विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक पाला बदलेंगे. ये सभी नेता 23 जनवरी को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होंगे.

बड़े सियासी उलटफेर का संकेत

मुंबई से लोकसभा के पूर्व सदस्य शेवाले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में 23 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर महाराष्ट्र में ‘बड़े राजनीतिक भूकंप’ की भविष्यवाणी की. शेवाले ने संवाददाताओं से कहा कि 23 जनवरी को एक बड़े राजनीतिक भूचाल की संभावना है. जहां कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो जाएंगे.

संजय राउत पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप

उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी है जो विभाजित होने जा रही है. लेकिन विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस) और संजय राउत (शिवसेना-उबाठा) जैसे नेता शिवसेना में असंतोष के बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं. वह दिन में वडेट्टीवार और राउत द्वारा अलग-अलग की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

एमवीए में टूट की आहट!

शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक हैं. शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और राकांपा (एसपी) ने पिछले साल संपन्न हुए राज्य विधानसभा में क्रमश: 20, 16 और 10 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.

शिंदे की नाखुशी की अटकलें..

कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया था कि उपमुख्यमंत्री शिंदे को हटाया जा सकता है और सत्तारूढ़ शिवसेना में एक नया ‘उदय’ देखने को मिल सकता है. उनका इशारा परोक्ष रूप से उनकी पार्टी के सहयोगी और राज्य मंत्री उदय सामंत की ओर था. महाराष्ट्र कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति पर शिंदे की नाखुशी की अटकलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news