Advertisement
trendingPhotos2606436
photoDetails1hindi

जम्मू-अनंतनाग हाईवे, जोजिला टनल...कश्मीर का नक्शा बदल देंगे ये प्रोजेक्ट्स, पाक-चीन का सूखा हलक

Jammu Kashmir Underway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पिछले दिनों जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाई गई है. इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंचने वाला रास्ता शामिल हैं. समुद्र तल से 8650 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर मौजूद यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में संपर्क में सुधार करेगी, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा भी जम्मू-कश्मीर में कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है? चलिए जानते हैं.

 

जोजिला सुरंग (Zoji-La Tunnel):

1/9
जोजिला सुरंग (Zoji-La Tunnel):

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर को लद्दाख के लेह से जोड़ने वाली सुरंग है. इस टनल की लंबाई 13.1 किलोमीटर है. इस सुरंग का निर्माण हिमालय के जोज़िला दर्रे के नीचे किया जा रहा है. 2028 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है.

जम्मू-उधमपुर-कश्मीर हाईवे

2/9
जम्मू-उधमपुर-कश्मीर हाईवे

जम्मू-उधमपुर राजमार्ग, जम्मू और कश्मीर में बना एक चार लेन वाला राजमार्ग है. यह राजमार्ग जम्मू और उधमपुर शहरों को जोड़ता है. यह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा है. इसकी लंबाई 250 किलोमीटर है और 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

जम्मू-चेनानी-अनंतनाग हाईवे

3/9
जम्मू-चेनानी-अनंतनाग हाईवे

चेनानी को जम्मू और अनंतनाग से जोड़ने वाला यह हाई वे 202 किलोमीटर लंबा है. और 2025 में ही इसके मुकम्मल होने की उम्मीद है.

सुरनकोट, शोपियां, बारामूला, उड़ी हाईवे

4/9
सुरनकोट, शोपियां, बारामूला, उड़ी हाईवे

कई बड़े शहरों को एक साथ जोड़ने वाला यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह हाईवे की लंबाई 303 किलोमीटर है. (AI PHOTO)

रफियाबाद-कुपवाड़ा-चामरोट हाईवे

5/9
रफियाबाद-कुपवाड़ा-चामरोट हाईवे

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग-701 के रफियाबाद-कुपवाड़ा-चौकीबल-तंगधार-चामकोट खंड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम जारी है. इसके लिए 1404.9 रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 120 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के 2027 तक मुकम्मल होने की उम्मीद है. (AI PHOTO)

कठुआ-बसोहली-भद्रवाह-डोडा हाईवे

6/9
कठुआ-बसोहली-भद्रवाह-डोडा हाईवे

इसके तहत जम्मू-कश्मीर का एक कॉरिडोर है. इस हाईवे पर कठुआ से डोडा के बीच 33 सुरंगें बनेंगी. इस कॉरिडोर के बनने से पंजाब से श्रीनगर जाने वाले लोग सीधे कठुआ से श्रीनगर जा सकते हैं. लगभग 250 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट पर काम जारी है. (AI PHOTO)

जम्मू रिंग रोड

7/9
जम्मू रिंग रोड

जम्मू शहर में बन रहा एक रोड है. यह राया मोड़ से शुरू होकर नगरोटा तक जाता है. इस रोड का निर्माण करीब 60 किलोमीटर का है. इसके 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

5 रोपवे प्रोजेक्ट

8/9
5 रोपवे प्रोजेक्ट

जम्मू-कश्मीर में पांच रोपवे प्रोजेक्ट के प्रस्ताव हैं. इनमें से कुछ रोपवे प्रस्ताव ये रहे: शंकराचार्य मंदिर तक रोपवे, बालटाल से अमरनाथ गुफा तक रोपवे, थाजवास ग्लेशियर तक रोपवे, भद्रवाह से सियोजधार तक रोपवे, नाशरी से सनासर तक रोपवे. (AI PHOTO)

कटरा इंटर मॉडल बस स्टेशन

9/9
कटरा इंटर मॉडल बस स्टेशन

कटड़ा स्‍टेशन को इंटर मॉडल स्‍टेशन बनाया जा रहा है, जिसके बाद सारी सुविधाएं यहीं मिलेंगी. यह अक्टूबर 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़