चीन पर सख्त, जंग पर दिखाए तेवर...धड़ाधड़ फाइलें साइन करके क्या बोले ट्रंप, 10 बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow12610332

चीन पर सख्त, जंग पर दिखाए तेवर...धड़ाधड़ फाइलें साइन करके क्या बोले ट्रंप, 10 बड़ी बातें

Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. शपथ लेने के तुरंत बाद उन्होंने दुनिया को बता दिया कि किस राह पर चले वाले हैं. जिस समय ट्रंप फाइलों पर साइन कर रहे थे, उसी दौरान वो मीडिया के सवालों के भी जवाब दे रहे हैं. पढ़िए उन्होंने क्या कुछ कहा?

चीन पर सख्त, जंग पर दिखाए तेवर...धड़ाधड़ फाइलें साइन करके क्या बोले ट्रंप, 10 बड़ी बातें

Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. ट्रंप ने कई कार्यकारी फैसलों का ऐलान किया और कहा कि अमेरिका का 'स्वर्ण युग' अभी से शुरू होता है. ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद एक जोरदार संबोधन में 20 जनवरी के दिन को ‘लिबरेशन डे’ ​​बताया. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और बदलाव 'बहुत जल्दी' आएगा. इसके अलावा उन्होंने कई अहम फाइलों पर दस्तखत भी किए. दस्तखत करते-करते ट्रंप को कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए भी देखा जा सकता है. 

चीन पर सख्त हैं ट्रंप

ट्रंप जिस समय ओवल ऑफिस में फाइलों पर हस्ताक्षर कर रहे थे, उस दौरान देखा जा सकता है कि मीडिया के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं. उन्होंने चीन को लेकर सख्त रुख अपनाया. ट्रम्प ने कहा,'अगर चीन इसे (अमेरिका-टिकटॉक डील) मंजूरी नहीं देता, तो हम चीन पर टैरिफ लगा सकते थे. मत भूलिए. चीन हमसे टैरिफ लगाता है और हम उनसे बहुत कम टैरिफ लगाते हैं, सिवाय इसके कि मैंने बहुत टैरिफ लगाया. हमने सैकड़ों और अरबों डॉलर कमाए लेकिन जब तक मैं नहीं आया. चीन ने इस देश को कभी 10 सेंट का भुगतान नहीं किया. उन्होंने हमें लूटा और उन्होंने कभी कुछ नहीं दिया. 

हम चीन से मीटिंग्स करने जा रहे हैं

ट्रंप ने आगे कहा,'अगर हम TikTok के साथ डील करना चाहते हैं और यह एक अच्छा सौदा है और चीन इसे मंजूरी नहीं देता है तो मुझे लगता है कि आखिरकार वे इसे मंजूरी देंगे क्योंकि हम चीन पर टैरिफ लगाएंगे. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं ऐसा करूंगा लेकिन आप निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं.' हालांकि ट्रंप ने आगे यह भी कहा,'हम राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मीटिंग्स और कॉल करने जा रहे हैं. मैंने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति शी से बात की थी, मेरी फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई.'

इजरायल सऊदी के रिश्तों पर क्या बोले ट्रंप?

इजरायल और सऊदी अरब के बीच संबंधों को लेकर ट्रंप ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि मुझे उन पर दबाव डालना चाहिए. मुझे लगता है कि ऐसा होने जा रहा है, शायद अभी नहीं, लेकिन सऊदी अरब अब्राहम समझौते में शामिल हो जाएगा. बहुत गर्मजोशी से नहीं.'

WHO से बाहर होने को लेकर भी मंजूरी

इस मौके पर उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका को बाहर निकालने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा,'जब मैं यहां था, तब हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन को 500 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था और मैंने इसे समाप्त कर दिया. 1.4 बिलियन लोगों वाले चीन ने 39 मिलियन का भुगतान किया. हम 500 मिलियन का भुगतान कर रहे थे. यह मुझे थोड़ा अनुचित लगा.'

रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले?

पिछले कई वर्षों से जारी रूस-यूक्रेन जंग को रोकने की अपनी योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रांप ने कहा,'हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन और रूस के बीच जंग कभी शुरू नहीं होता.'

ग्रीनलैंड अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी

ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की योजना पर ट्रंप ने कहा,'ग्रीनलैंड एक अद्भुत जगह है और हमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसकी ज़रूरत है. मुझे यकीन है कि डेनमार्क भी इसमें शामिल होगा क्योंकि इसे बनाए रखने के लिए उन्हें बहुत पैसा खर्च करना पड़ रहा है. ग्रीनलैंड के लोग डेनमार्क से खुश नहीं हैं. हमारे लिए नहीं, यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ज़रूरी है. आपके पास हर जगह रूसी और चीनी नावें और युद्धपोत हैं.'

जो बाइडेन को बोला थेंक्यू

इस दौरान ट्रंप को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से लिखा गया खत भी मिला. जिसको देखकर ट्रंप ने कहा,'ओह!...धन्यवाद, हमें इसे पाने में सालों लग सकते थे.'

पेरिस जलवायु समझौता

ट्रंप ने कहा कि वह एक बार फिर देश को ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालेंगे. उनके इस ऐलान से वैश्विक तापमान वृद्धि से निपटने के लिए दुनिया भर की कोशिशों को झटका लगेगा और एक बार फिर अमेरिका अपने सबसे करीबी सहयोगियों से दूर हो जाएगा. ट्रंप के सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के समय व्हाइट हाउस की यह घोषणा 2017 में ट्रंप की कार्रवाइयों की याद दिलाती है, जब उन्होंने ऐलान किया था कि अमेरिका वैश्विक पेरिस समझौते से बाहर हो जाएगा.

अमेरिका सबसे महान और ताकतवर बनेगा

उन्होंने कहा,'अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे ताकतवर, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान फिर से हासिल करेगा. जिससे देश को पूरी दुनिया की तारीफ हासिल होगी.' ट्रंप ने कहा कि हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और हम कतई ऐसा नहीं होने देंगे कि कोई हमारा फायदा उठाये. ट्रंप ने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है.

मेक्सिको की खाड़ी और पानामा नहर

अमेरिका के नये राष्ट्रपति ने कुछ ऐसे कदमों को सूचीबद्ध किया जो वे तत्काल उठाएंगे. इनमें अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक राष्ट्रीय इमरजेंसी का ऐलान करना भी शामिल है. मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करना और पनामा नहर को वापस हासिल करना शामिल है. 

फिर से संतुलित होगी न्याय की तराजू

ट्रंप ने कहा,'न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा. न्याय विभाग सरकार का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा.' उन्होंने कहा,'हम असफल नहीं होंगे. भविष्य हमारा है और हमारा स्वर्ण युग अभी से शुरू होता है.' ट्रंप ने अपने संबोधन में घरेलू तेल उत्पादन बढ़ाने, वादे के मुताबिक कर वसूलने के लिए एक सरकारी इकाई गठित करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का भी वादा किया.'

Trending news