खतरे में आ गई सैकड़ों यात्रियों की जान, पाकिस्तानी पायलट ने गलत रनवे पर उतार दिया विमान और फिर...
Advertisement
trendingNow12607393

खतरे में आ गई सैकड़ों यात्रियों की जान, पाकिस्तानी पायलट ने गलत रनवे पर उतार दिया विमान और फिर...

Pakistan International Airline: पाकिस्तान एयर लाइंस यानी PIA के पायलट ने एक बड़ी गलती करते हुए विमान को गलत रनवे पर उतार दिया. जैसे एयरपोर्ट स्टाफ को यह जानकारी मिली तो तुरंत हरकत में आ गई और मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की. 

खतरे में आ गई सैकड़ों यात्रियों की जान, पाकिस्तानी पायलट ने गलत रनवे पर उतार दिया विमान और फिर...

Pakistan News: पाकिस्तान से अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं, जिनकी वजह से उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में पाकिस्तान ने अपना पहला घरेलू सैटेलाइट लॉन्च किया था, जिसको लेकर लोगों ने उसे खूब ट्रोल किया है. अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA)  के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि PIA की एक फ्लाइट में उस समय गंभीर हादसा हुआ जब पायलट ने विमान को गलत रनवे पर उतार दिया.

दावा किया जा रहा है कि यह घटना लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से पेश आई है. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दम्मम से मुल्तान जा रही PIA की फ्लाइट PK-150 को खराब मौसम की वजह से लाहौर डायवर्ट किया गया. हालांकि लैंडिंग के दौरान पायलट ने गलत रनवे पर लैंडिंग करके बड़ी गलती कर दी, जबकि सेंट्रल रनवे उस फ्लाइट के लिए मौजूद था. 

यह भी पढ़ें: 'किसकी टंकी चुरा लिए हो बे...', पाकिस्तान ने लॉन्च किया सैटेलाइट तो आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ने लगाई क्लास

इसके अलावा लैंडिंग के समय रनवे की लाइटें बंद कर दी गईं. इस फैसले से विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थीं. दावा किया जा रहा है कि मामले की जांच जारी रहने की वजह से कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर दोनों को रोक दिया गया है. ब्यूरो ऑफ एयरक्राफ्ट सेफ्टी इन्वेस्टिगेशन ने कॉकपिट क्रू के खून और मूत्र के नमूने ले लिए हैं, ताकि जांच में आसानी हो सके. 

fallback

इसके अलावा पाकिस्तान एयर लाइन उस समय भी विवादों में घिर गई जब हाल ही में यूरोपीय उड़ानों को फिर से शुरू किया गया. उड़ानें फिर से शुरू होने की खुशी में एक विज्ञापन शेयर किया गया, जिसको लेकर खुद एयर लाइन घिर गई. PIA के आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट में एक विमान की तस्वीर थी जो एफिल टॉवर की तरफ जा रहा था.  इसी तस्वीर पर लिखा,'पेरिस हम आज आ रहे हैं.'

fallback

Trending news