पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला, मोहम्मद आलियान या विजय दास; क्या है असली नाम?
Advertisement
trendingNow12607217

पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला, मोहम्मद आलियान या विजय दास; क्या है असली नाम?

Saif Ali Khan Attacker Arrested: सैफ हमला करने वाले हमलावर को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो एक होटल में हाउस कीपर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने उसे हीरानंदानी एस्टेट में एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया, जहां वह घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था. उसने हमला क्यों किया इस बारे में पूछताछ के बाद ही कोई बयान सामने आ सकेगा.

पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला, मोहम्मद आलियान या विजय दास; क्या है असली नाम?

Saif Ali Khan Attacker Arrested: 16 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान के घर पर हमला करने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने कबूल किया है कि उसने सैफ के घर में घुसकर उनपर हमला किया था. आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है. पकड़े जाने के डर से वो अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था. आरोपी विजय दास को बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

झाड़ियों में छिपा था आरोपी

दावा है कि आरोपी ठाणे के Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. पुलिस ने उसे हीरानंदानी एस्टेट में एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया, जहां वह घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था. काफी देर तक तलाशी के बाद उसे पकड़ लिया गया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया. उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस हिरासत की मांग करेगी. उसकी गिरफ्तारी से मामले के बारे में और खुलासा होने की उम्मीद है.

fallback

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में संदिग्ध गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें बनाई थीं, क्योंकि उसे कई सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था, जिसमें एक क्लिप में उसे घटना के बाद दादर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था. इस मामले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने के बाद गिरफ्तारी हुई. संदिग्ध की पहचान 31 वर्षीय आकाश कैलाश कन्नोजिया के तौर पर हुई है. छत्तीसगढ़ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने संदिग्ध को दुर्ग जिले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने पर रोका.

मध्य प्रदेश से भी संदिग्ध गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर और जगह के बारे में रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया था. इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, जिससे सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले से उसके संभावित संबंध के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि अधिकारियों ने दावों को खारिज कर दिया और खुलासा किया कि हिरासत एक अलग मामले से संबंधित थी.

सैफ अली खान पर हमला

सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा पश्चिम में मौजूद घर में चोरी की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू घोंप दिया. 54 वर्षीय अभिनेता को उनके घर पर हुए हमले में गर्दन और रीढ़ के पास चाकू के कई वार लगे. उन्हें ऑटो रिक्शा की मदद से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई और अब वे खतरे से बाहर हैं.

सैफ ने परिवार को बचाया

मामले में दर्ज शिकायत के मुताबिक हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे में घुसा था, जब उसे घर के नौकर ने देखा. शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके बाद हुए हंगामे से घर के अन्य निवासी घबरा गए. सैफ अली खान और करीना कपूर खान जेह के कमरे में घुस गए. सैफ ने घुसपैठिए का सामना किया और हाथापाई में घायल हो गए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news