भगवान नहीं इंसानों को एलियंस ने बनाया, इसलिए हम इतने अलग..यूएफओलॉजिस्ट के दावे से मची सनसनी
Advertisement
trendingNow12606297

भगवान नहीं इंसानों को एलियंस ने बनाया, इसलिए हम इतने अलग..यूएफओलॉजिस्ट के दावे से मची सनसनी

Human Created by Alians: हम इंसान एलियंस के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं, इस बीच एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि हम इंसानों को भी एलियंस ने बनाया है. उन्होंने इसके पीछे कई तर्क भी दिए हैं.

भगवान नहीं इंसानों को एलियंस ने बनाया, इसलिए हम इतने अलग..यूएफओलॉजिस्ट के दावे से मची सनसनी

Human Created by Alians: हाल ही में एक UFO एक्स्पर्ट ने इंसानों को लेकर बड़ा दावा किया है. मार्क क्रिस्टोफर ली ने कहा है कि इंसानों ने पहले ही एलियंस को खोज लिया है. क्योंकि हम खुद एलियंस हैं. उनका मानना है कि एक प्राचीन एलियन जाति ने इंसानों को बनाया था, जिसकी वजह से हम प्राकृतिक दुनिया के बाकी जीवों से पूरी तरह अलग हैं. मार्क ने बताया कि बाहरी अंतरिक्ष से आए प्राणियों ने पृथ्वी पर मिले जीवों के साथ छेड़छाड़ कर हमारी जेनेटिक संरचना को बदल दिया, जिससे हमारी प्रजाति इतनी अलग और विकसित हो गई.

fallback

उन्होंने 'प्राचीन एलियंस की थ्योरी' पर चर्चा की, जिसके मुताबिक इंसानों के डीएनए में छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा,'हम बाकी प्राकृतिक दुनिया से इतने अलग हैं और यह कुछ मायनों में ये बुरा है क्योंकि हम देख सकते हैं कि हम ग्रह को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं. हमारे अंदर कुछ अनोखा है और हो सकता है कि यह किसी ने खासतौर पर डाला हो.' क्रिस्टोफर ली कहा कि इस थ्योरी का समर्थन कुछ वैज्ञानिक प्रमाणों से भी होता है, जैसे हमारे डीएनए में कुछ हिस्सों का गायब होना.

fallback

मार्क ने यह भी बताया कि DNA की खोज करने वाले दिवंगत ब्रिटिश आणविक जीवविज्ञानी डॉ फ्रांसिस क्रिक 'पैनस्पर्मिया' के सिद्धांत में यकीन रखते थे. यह सिद्धांत कहता है कि पृथ्वी पर जीवन किसी अन्य ग्रह से आए बुद्धिमान प्राणियों ने फैलाया है. उन्होंने बाइबिल जैसी प्राचीन ग्रंथों और मिस्र के चित्रलिपियों का भी उदाहरण दिया, जिनमें आसमान से आए प्राणियों का जिक्र किया गया है, जिन्होंने इंसानों को प्रभावित किया. मार्क ने कहा कि यह जानबूझकर हुआ या गलती से लेकिन हम खुद एलियंस हो सकते हैं.'

fallback

उन्होंने कहा,'यूएफओ और यूफोलॉजी का बहुत बड़ा हिस्सा विश्वास और अनुमान पर आधारित है. विज्ञान हमें कुछ हद तक जवाब दे सकता है लेकिन बाकी विश्वास पर निर्भर है. मैंने जो पढ़ा और देखा है उसकी बुनियाद पर मुझे लगता है कि किसी ने हमें बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्राचीन सभ्यताएं 'आकाशीय देवताओं' का जिक्र करती हैं और कहती हैं कि जीवन सितारों से आया है. हो सकता है 'भगवान' बस एलियंस का ही दूसरा नाम हो.

TAGS

Trending news