ब्वॉयफ्रेंड संग मरने गई 17 साल की प्रेग्नेंट लड़की, प्रेमी ने मना किया तो छत से मार दी छलांग
Advertisement
trendingNow12610669

ब्वॉयफ्रेंड संग मरने गई 17 साल की प्रेग्नेंट लड़की, प्रेमी ने मना किया तो छत से मार दी छलांग

Surat Crime News: गुजरात के सूरत में एक लड़का और उसकी प्रेमिका ने छत से कूदकर जान देने की योजना बनाई, लेकिन जब आखिरी लम्हा आया तो लड़के ने जान देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की अकेले ही छत से कूद गई.

ब्वॉयफ्रेंड संग मरने गई 17 साल की प्रेग्नेंट लड़की, प्रेमी ने मना किया तो छत से मार दी छलांग

सूरत के वराछा में एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या करने की योजना बनाई लेकिन आखिर में उसे अकेले ही इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगानी पड़ी. हालांकि सोहम गोहिल नामक व्यक्ति ने आखिरी समय में पीछे हटने का फैसला किया, जिसके बाद लड़की अकेले ही तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई. लड़की के गिरने के बाद उसकी बहन उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पाया कि वह छह सप्ताह की गर्भवती है.

कैसे आए थे संपर्क में?

वराछा पुलिस ने गोहिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत रेप का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पीड़िता की बहन की एफआईआर के मुताबिक गोहिल और पीड़िता एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए थे. दोनों सूरत में अलग-अलग कढ़ाई इकाइयों में काम करते थे. दोस्ती होने के बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और लड़की से शादी करने का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए.

सगाई को लेकर आपस होने लगी बहस

कुछ दिन पहले पीड़िता को पता चला कि गोहिल की किसी दूसरी महिला से सगाई हो गई है. जब उसने विरोध किया तो गोहिल पिछले शुक्रवार को कढ़ाई इकाई में गया, जहां पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी. गोहिल की दूसरी महिला से सगाई को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. सुबह करीब 10.30 बजे दोनों बगल की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चले गए.

पीठ और चेहरे पर लगे चोट

पीड़िता ने जाते समय दरवाजा बंद किया तो उसकी बहन ने पड़ोसी को बुलाया जिसने आकर दरवाजा खोला. बहन के पहुंचने से पहले ही पीड़िता ने छलांग लगा चुकी थी. जबकि गोहिल सीढ़ियों से नीचे उतरकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गया. पीड़िता की पीठ और चेहरे पर चोट लगने की वजह से लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत एंबुलेंस बुलाई. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पाया कि वह गर्भवती थी. 

क्या है पुलिस का बयान

पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान लिया, जिसकी बुनियाद पर रविवार को एफआईआर दर्ज की गई. वराछा पुलिस ने गोहिल के खिलाफ लड़की से बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. वराछा पुलिस इंस्पेक्टर आरबी गोजिया ने कहा,'दोनों ने एक घंटे तक बात करने के बाद आत्महत्या करने का फैसला किया. उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा लेकिन जब कूदने की बात आई तो गोहिल ने पीड़िता का हाथ छोड़ दिया और वह अकेली कूद गई. हमने गोहिल को पकड़ने के लिए टीमें बनाई हैं.'

Trending news