Advertisement

Sirohi news

alt
Maha Shivratri 2024: शिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. सब लोग अपने अपने रीति रिवाज से पूर्जा अर्चना कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते है, लेकिन माउण्ट आबू में परमात्मा शिव की अराधना अलग ही तरीके से की जाती है. यहां इन दिनों रसिया, जापान, यूक्रेन, यूके समेत कई देशों के शिवभक्त पहुंचे हैं. यहां की मान्यता है कि परमात्मा शिव भोलेनाथ है. यदि हम उनके उपर अपने अन्दर की बुराईयों को चढ़ाये तो वे सहज ही प्रसन्न होकर हमारे जीवन में अच्छाईयों को भर देते है. यही वजह है कि यहॉं आने वाले देश दुनिया से लोग घंटों घंटों परमात्मा शिव की अराधना खुली आंखों से करते हैं. देखिए वीडियो-
Mar 8,2024, 14:39 PM IST
View More

Trending news