Saif Ali Khan Attack Full Story: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे. सफेद शर्ट, नीली जींस और काले चश्मे में सैफ काफी फिट दिख रहे थे, हालांकि उनकी कलाई और गर्दन पर पट्टी बंधी हुई थी.
Trending Photos
Saif Ali Khan Attack Full Story: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे. सफेद शर्ट, नीली जींस और काले चश्मे में सैफ काफी फिट दिख रहे थे, हालांकि उनकी कलाई और गर्दन पर पट्टी बंधी हुई थी. घर लौटने के दौरान उन्होंने मीडिया और फैन्स का अभिवादन भी किया. इसी बीच, पुलिस ने सैफ के घर पर हुए हमले की घटना का रिक्रिएशन किया, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
पुलिस का रिक्रिएशन.. कैसे हुआ हमला?
मुंबई पुलिस ने हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल के साथ घटना का रिक्रिएशन किया. पुलिस सबसे पहले आरोपी को बांद्रा स्टेशन के पास ले गई. जहां वह घटना के बाद सुबह टहलता हुआ देखा गया था. इसके बाद पुलिस उसे नेशनल कॉलेज के पास एक गार्डन और बस स्टॉप पर ले गई, जहां वह कुछ घंटे सोया था. आखिरकार, पुलिस ने आरोपी को सैफ की बिल्डिंग सतगुरु शरण में ले जाकर पूरी घटना का रिक्रिएशन किया.
डक्ट और पाइप का सहारा लेकर 11वीं मंजिल तक पहुंचा
रिक्रिएशन के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने सैफ की बिल्डिंग से सटी दूसरी इमारत पेटफिना से सैफ की बिल्डिंग में घुसपैठ की. वह बेसमेंट के जरिए सीढ़ियों से पहले मंजिल तक गया, लेकिन दरवाजे बंद होने के कारण उसने पाइप के सहारे चढ़ाई शुरू की. आरोपी ने अपने जूते उतार दिए और 11वीं मंजिल तक पहुंच गया, जहां सैफ का परिवार रहता है.
जहांगीर के कमरे में दाखिल हुआ आरोपी
आरोपी ने बताया कि वह सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में बाथरूम की खिड़की के जरिए दाखिल हुआ. कमरे में जहांगीर के साथ नैनी एलियामा फिलिप और जूनू मौजूद थीं. एलियामा ने आरोपी को देखा और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर लकड़ी और चाकू से हमला कर दिया.
सैफ और करीना ने संभाला मोर्चा
एलियामा के चिल्लाने पर जूनू कमरे से बाहर भाग गईं. शोर सुनकर सैफ और करीना कमरे में पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी गर्दन और पीठ पर चोटें आईं. दूसरी नैनी गीता जब मदद के लिए आईं, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया.
डक्ट के रास्ते भागा आरोपी
सैफ और उनके परिवार ने आरोपी को जहांगीर के कमरे में बंद कर दिया और खुद दूसरे फ्लोर पर चले गए. घबराकर आरोपी उसी डक्ट के रास्ते वापस 11वीं मंजिल पर पहुंचा, अपने जूते पहने और सीढ़ियों से भाग निकला.
पुलिस को मिले अहम सबूत
पुलिस के इस रिक्रिएशन से घटना की कई कड़ियां जुड़ गईं. अब आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूतों के साथ केस तैयार किया जा रहा है. सैफ और उनका परिवार इस घटना से उबरने की कोशिश कर रहा है.
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सैफ और करीना ने इस मुश्किल वक्त में जिस तरह स्थिति को संभाला, वह सराहनीय है. पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी.