Rajasthan Crime: बेटा बाप को धमकाने के लिए बना SP! बोला- बचना चाहता है तो 6 लाख दे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2513257

Rajasthan Crime: बेटा बाप को धमकाने के लिए बना SP! बोला- बचना चाहता है तो 6 लाख दे

Rajasthan Crime: सिरोही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता फोन पर धमकी दी और 6 लाख रुपये की मांग की. बोला- मैं SP बोल रहा हूं, बचना चाहता है तो 6 लाख दे. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के सिरोही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता के साथ ठगी करने की कोशिश की. आरोपी बेटे ने  खुद को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया और रुपयों के लिए पिता को घंटों तक तंग किया. इस दौरान उसने 6 लाख रुपये की मांग की. वहीं, जब इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पीड़ित का बेटा ही अपने पिता को पैसों के लिए धमका रहा था. 

 
यह पूरा मामला सिरोही के बरलूट थाना इलाके का है, जहां पीड़ित मोहन पुरोहित को एक कॉल के जरिए झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए टॉर्चर किया गया.  इस दौरान आरोपी ने खुद को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया और पीड़ित को धमकी देते हुए 6 लाख रुपये की डिमांड की. 
आरोपी ने कहा कि यदि पैसे नहीं दिए, तो उसे गाड़ी में डालकर ले जाएगा. 

जब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, तो पुलिस जांच में सामने आया आया कि पीड़ित को धमकी देने वाला और कोई नहीं, बव्कि उसका खुद का बेटा है, जो जमीन के झगड़े के चलते अपने पिता को धमका रहा था. वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच की और धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस किया. 

वहीं, जब पुलिस के सामने सच आया तो वह हैरान गई क्योंकि  धमकी देने वाला नम्बर उसके बेटे का ही था. सामने आया कि मोहन और उसके बेटे के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसके चलते ही आरोपी ने अपने पिता को एसपी ऑफिस की धमकी दी और 6 लाख रुपये की ठगी करने की योजना बनाई.  बाद में पुलिस ने आरोपी बेटे को दबोचा. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है. 

Trending news