Rajasthan Crime: सिरोही जिले में दो भाइयों में झगड़ा हुआ, जिसमें एक ने दूसरे पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने धारदार हथियार से हमला करके प्रभुराम गरासिया का मर्डर कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा स्थित अजारी गांव के आदिवासी क्षेत्र सारणफली में रास्ते को लेकर हुए दो भाइयों में झगड़ा हुआ, जिसमें एक ने दूसरे पर जानलेवा हमला किया. यह मामला 3 दिन पहले का है, जिसमें आरोपी ने धारदार हथियार से हमला करके प्रभुराम गरासिया का मर्डर कर दिया.
इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी लेकिन पुलिस ने 8 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश दी है.
इस मामले को सिरोही SP अनिल बेनीवाल और पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए. पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सारणफली अजारी के निवासी तलसाराम गरासिया ने पुलिस को बताया कि उनका पूरा परिवार पुराने से रास्ते से घर आता-जाता था लेकिन बीते दो-तीन दिनों से उनके भाई वीरमाराम ने अपने अन्य भाई प्रभुराम से खेत से रास्ता देने की मांग की.
इसके लिए प्रभुराम ने मना कर दिया था, जिसके बाद, 4 दिसंबर 2024 को जब प्रभुराम अपने खेत पर सिंचाई करने गया था, तो वीरमाराम और उसके बेटे विक्रम ने कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.
इस मामले में उसने आगे बताया कि 4 दिसंबर 2024 को प्रभुराम अपने खेत पर काम करने गया. वहीं, उसे अकेला पाकर वीरमाराम व उसके बेटे ने उस पर धारदार कुल्हाड़ियों से सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान प्रभुराम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश और आरोपी वीरमाराम गरासिया को गिरफ्तार किया.