History of 22 January: दुनिया को ताजमहल के रूप में मोहब्बत का अजीम तोहफा देने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का इंतकाल 22 जनवरी को हुआ था. इसी दिन साल 1999 में उत्पाती भीड़ ने ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को जिंदा जला दिया था. आइए जानते हैं 22 जनवरी का इतिहास...
Trending Photos
22 january History: इतिहास के पन्नों में साल के 356 दिन की अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज होती हैं. इसी तरह से साल के पहले महीने यानी जनवरी का 22वां दिन भी इतिहास में दर्ज है.
ओडिशा के क्योंझर में 22 जनवरी को ही साल 1999 में उत्पाती भीड़ ने ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को जिंदा आग के हवाला कर दिया था. इस घटना की धमक पूरी दुनिया में सुनाई दी. मनोहरपुर गांव में भीड़ ने स्टेन्स और उनके दो बेटों को उनकी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था. स्टेन्स वहां करीब 30 साल से कुष्ठ रोगियों के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उनपर उस इलाके में धर्मांतरण कराने का आरोप भी लगा था.
देश दुनिया के इतिहास में 22 जनवरी की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
बादशाह शाहजहां का इंतकाल
1666: दुनिया को ताजमहल के रूप में मोहब्बत का अजीम तोहफा देने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का इंतकाल भी 22 जनवरी को ही हुआ था. 1901 में महारानी विक्टोरिया का निधन. महारानी विक्टोरिया ने 1837 में ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी के रूप में सिंहासन संभाला और अपनी मौत तक इस पद पर बनी रहीं.
अमेरिका में गर्भपात को कानूनी मान्यता
1973: नाइजीरिया में जॉर्डन एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हुई थी. इसी साल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को कानूनी तौर पर मान्यता दे दी. इसे अपराध की श्रेणी से निकालते हुए कोर्ट ने इसे महिला की निजता का संवैधानिक अधिकार बताया.
परमाणु वैज्ञानिक आन्द्रेई सखारोव
1980: सोवियत संघ ने सरकार-विरोधी परमाणु वैज्ञानिक आन्द्रेई सखारोव को नजरबंद किया. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित सखारोव ने एक अमेरिकी टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में अफ़गानिस्तान से सोवियत सेनाएं वापस बुलाने की मांग की थी.
पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की संपतियों पर रोक
1996: कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की वेधशाला के वैज्ञानिकों ने जमीन से तकरीबन 3,50,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर दो नए ग्रहों की खोज की. 22 जनवरी 2001 को पाकिस्तान ने देश में तालिबान के सभी दफ्तरों को बंद किया और आतंक के सरगना ओसामा बिन लादेन की संपतियों पर रोक लगा दी.
स्लमडॉग मिलियनेयर
2009: फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. भारत सरकार 2009 में ही सार्वजनिक निजी भागीदारी पर आधारित तीन बंदरगाह परियोजनाओं को मंजूरी दी.
2020: उत्तरी बुर्किना फासो के गांवों में आतंकवादी हमले में 36 लोगों की मौत. 2022 में ही 22 जनवरी को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में मिनी वैन में विस्फोट में सात लोगों की मौत हुी थी.
2023: 22 जनवरी को ही 2023 में सीरिया के अलेप्पो शहर में इमारत गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी और 2024 में चीन के युन्नान प्रांत में भूस्खलन 31 लोगों की जान चली गई थी. (इनपुट भाषा)