Jammu Kashmir Republic Day: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले और घुसपैठ की आशंका को देखते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) से लेकर पूरे कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Jammu Kashmir Republic Day: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले और घुसपैठ की आशंका को देखते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) से लेकर पूरे कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की नीलम घाटी में आतंकी लॉन्चिंग पैड सक्रिय हो गए हैं और आतंकवादी घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं. इसके चलते नियंत्रण रेखा के आसपास सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है.
आईजीपी कश्मीर ने दिलाया भरोसा
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) बी के विरदी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है और प्रमुख चौकियों पर निगरानी को मजबूत किया गया है. तकनीक का इस्तेमाल करते हुए समारोह स्थलों की निगरानी की जा रही है.
हर जिले में सुरक्षा और अन्य तैयारियां पूरी
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कश्मीर घाटी के हर जिले में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. संभागीय आयुक्त वी के बिधूड़ी ने कहा कि इस बार का समारोह अधिक व्यवस्थित और बेहतर होगा. उन्होंने बताया कि बैठने की व्यवस्था को अधिक आरामदायक बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है. उपस्थित लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं, ताकि सभी को कार्यक्रम का बेहतर अनुभव मिल सके.
#WATCH | J&K: Police and Indian Army check vehicles as security is heightened in Doda ahead of Republic Day celebrations. pic.twitter.com/vjvbHJKYNF
— ANI (@ANI) January 21, 2025
मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर
जम्मू में उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा मुख्य समारोह स्थल पर सलामी लेंगे. कश्मीर में बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी करेंगे. सीएम उमर अब्दुल्ला इस बार के मुख्य अतिथि होंगे. समारोह स्थलों पर सुरक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारियां चल रही हैं.
आतंकी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा बल सतर्क
खुफिया इनपुट के अनुसार आतंकी संगठनों ने गणतंत्र दिवस पर हमले की योजना बनाई है. इनपुट में बताया गया है कि पीओके के आतंकी लॉन्चिंग पैड सक्रिय हैं. इसके बाद सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा पर गश्त तेज कर दी है. सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
सुरक्षाबलों की तैनाती और तकनीक का इस्तेमाल
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर चौकियां स्थापित की गई हैं. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है. आईजीपी ने बताया कि सुरक्षाबलों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
गणतंत्र दिवस पर विशेष आयोजन
गणतंत्र दिवस समारोह में झंडारोहण, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी होंगी. प्रशासन ने इस बार समारोह को अधिक आकर्षक और आरामदायक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
सुरक्षाबलों और नागरिकों की सतर्कता जरूरी
आतंकी खतरे के बावजूद प्रशासन और सुरक्षाबलों ने भरोसा जताया है कि इस बार का गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न होगा. नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.