Advertisement

Eid 2024

alt
Apr 13,2024, 9:52 AM IST
alt
Eid ul Fitr 2024: देशभर में आज यानी 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाया जाता है. रमजान इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में होता है. रमजान में 30 दिन तक मुस्लिम, अल्लाह की इबादत करते हैं. अपने गुनाहों की माफी अल्लाह से मांगते हैं. रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईद की तारीख चांद देखकर तय होती है. जब चांद दिखता है तो उस दिन को चांद मुबारक कहते हैं. फिर उसके अगले दिन ईद-उल-फितर मनाया जाता है. ईद-उल-फितर के अलावा मुस्लिमों एक और त्योहार ईद-अल-अजहा भी होता है. आम बोलचाल में दोनों त्योंहारों को ईद ही कहते हैं. दोनों में फर्क क्या है, आइए जान लेते हैं.
Apr 11,2024, 7:35 AM IST
alt
Apr 10,2024, 10:13 AM IST
Read More

Trending news