Man Kills Pregnant Wife in Hyderabad: हैदराबाद में एक युवक ने हैवानियत की सारी सीमाएं लांघ दी. जिस युवक ने अपनी पत्नी से सारी उम्र उसका साथ देने का वादा किया था, वो इतना बड़ा हैवान हो गया कि अपनी गर्भवती पत्नी के पेट में ही बैठ गया और गला दबाकर उसकी जान ले ली. इस हैवानियत के चलते महिला के गर्भ से 7 महीने का भ्रूण ही बाहर आ गया. जिसने भी यह घटना सुनी, सब हैरान हैं.
Trending Photos
foetus expelled from womb: हैदराबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 21 साल के युवक ने कथित तौर पर केवल शक की वजह से अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. उसने अपनी पत्नी को इतने बेतरतीब तरीके से मारा कि महिला के गर्भ से सात महीने का भ्रूण बाहर आ गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को जब आरोपी की पत्नी घर में सो रही थी, तो वह उसके पेट पर बैठ गया और उसने तकिये से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, जिसके परिणामस्वरूप भ्रूण गर्भ से बाहर आ गया.
पीड़िता अपनी गर्भावस्था के सातवें महीने में थी
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल के सचिन सत्यनारायण नामक एक व्यक्ति को राचकोंडा कमिश्नरेट की कुशाईगुडा पुलिस ने 16 जनवरी को अपनी पत्नी टी स्नेहा (21) की हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया. पीड़िता अपनी गर्भावस्था के सातवें महीने में थी. पुलिस ने बताया कि हत्या इतनी क्रूर थी कि जब सचिन ने स्नेहा को मारने के प्रयास में उसका गला घोंटा, तो लगाए गए बल के कारण भ्रूण उसके गर्भ से बाहर निकल गया, जिससे स्नेहा और अजन्मे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. उन्हें मारने के बाद, सचिन ने गैस स्टोव के वाल्व खोले और उन्हें जला दिया, ताकि इसे आग लगने की घटना के रूप में पेश किया जा सके. हालांकि, जब आग नहीं फैली, तो वह मौके से भाग गया,
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार
कुशाईगुड़ा एसएचओ जी अंजैया ने बताया कि पड़ोसियों ने महिला और बच्चे को खून से लथपथ देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, सचिन और स्नेहा ने दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे से परिचय होने के बाद शादी की थी और प्यार में पड़ गए थे.
शक की वजह से ली जान
दोनों के बीच विवाद के कारण पिछले कुछ महीनों से दोनों अलग रह रहे थे. हालांकि, एक महीने पहले वे फिर से मिल गए और कुशाईगुड़ा के पास कपरा में किराए के मकान में रहने लगे. सचिन को स्नेहा पर किसी के साथ संबंध होने का शक था, क्योंकि कथित तौर पर उसकी अनुपस्थिति में वह गर्भवती हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह जब स्नेहा गहरी नींद में थी, तो वह उसके पेट पर बैठ गया और तकिए से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला.