सैफ अली खान ने हमलावर को कमरे में बंद कर दिया था, फिर ऐसे भागा शरीफुल इस्लाम
Advertisement
trendingNow12611974

सैफ अली खान ने हमलावर को कमरे में बंद कर दिया था, फिर ऐसे भागा शरीफुल इस्लाम

Saif Ali Khan Updates: सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शरीफुल इस्लाम देश छोड़कर जाने की प्लान भी बना रहा था. इसके अलावा हमले के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया था लेकिन फिर भी वो भाग गया. जानिए कैसे?

सैफ अली खान ने हमलावर को कमरे में बंद कर दिया था, फिर ऐसे भागा शरीफुल इस्लाम

Saif Ali Khan Attacker: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. बांद्रा पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था. मुंबई पुलिस के मुतातबिक सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के समय पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. 

बाथरूम की खिड़की टूटी मिली

पुलिस की एक टीम कल शरीफुल को सैफ के घर लेकर गई थी और सीन रिक्रिएट भी किया था, ताकि कहानी को समझा जा सके. पुलिस ने पाया है कि बुधवार की रात को हमलावर परिसर की दीवार फांदकर अभिनेता के 12 मंजिला भवन में घुसा. उसने देखा कि भवन के सुरक्षा गार्ड सो रहे थे. इसके बाद उसने बाथरूम की एक खिड़की से सैफ के घर में घुसने के लिए पीछे की सीढ़ी और एयर-कंडीशनिंग डक्ट का इस्तेमाल किया. शरीफुल ने पुलिस को बताया कि उसने किसी भी तरह की आवाज से बचने के लिए अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए थे. उसने अपना फोन भी बंद कर दिया था. चाकू मारने के बाद सैफ और उसके घर के सहायक शरीफुल को एक कमरे में बंद करने में कामयाब रहे, लेकिन वह एयर-कंडीशनिंग डक्ट से बचकर सीढ़ियों से नीचे भाग गया. 

कुश्ती खिलाड़ी है शरीफुल इस्लाम

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया था कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम भार वर्ग में खेलता था. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था. आरोपी के मुताबिक वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा. इसके उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. 

आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया था कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया, वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया था. इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि वो देश छोड़कर भागने का प्लान बना रहा था. 

देश छोड़कर भागना चाहता था शरीफुल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पहले कोलकाता के पास हावड़ा जाने और फिर बांग्लादेश जाने की योजना बनाई थी, जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसका पीछा कर रही है. उसने हावड़ा के लिए ट्रेन टिकट की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन ट्रैवल एजेंटों ने कम समय की वजह से ज्यादा पैसे मांगे, इससे पहले कि वह टिकट हासिल कर पाता, शरीफुल को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news