Aaj Ki Taza Khabar Live: महाराष्ट्र रेल हादसे में 12 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow12611601

Aaj Ki Taza Khabar Live: महाराष्ट्र रेल हादसे में 12 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

Live Breaking Updates: बुधवार यानी 22 जनवरी को देश और विदेश से आने वाली बड़ी खबरों के सभी अपडेट्स सही समय पर पढ़ने के लिए हमारे इसी पेज के साथ बने रहें. 

 Aaj Ki Taza Khabar Live:  महाराष्ट्र रेल हादसे में 12 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
LIVE Blog

22 जनवरी की बड़ी खबरें: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में गुनाहगार को प्रेसीडेंसी सुधार गृह में रखा गया है. उसे लेकर के एक अधिकारी ने बताया कि वो माली के तौर पर काम कर सकता है.आज जलगांव में भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम ने 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.

'मेरा बूथ सबसे मजबूत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस अभियान में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सफलता के लिए महत्वपूर्ण रणनीति साझा करेंगे. वह बूथ कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें दिल्ली में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेंगे.

राहुल गांधी की दिल्ली में रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र में शहजादा बाग, मेन रोड, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को डीपीसीसी अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे.

22 January 2025
23:34 PM

पीएम ने जताया दुख

महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हू और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. 

22:43 PM

ये बोले विदेश मंत्री

 

22:03 PM

नियुक्ति की दी गई मंजूरी
केरल सरकार ने बुधवार को वर्ष 2015-2019 के लिए खेल कोटा के तहत विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 249 खिलाड़ियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. साल 2018 एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों को पहले ही सामान्य शिक्षा विभाग में सहायक खेल आयोजक के रूप में नियुक्त किया जा चुका है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब 2020 से 2024 तक 250 पदों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी, तो इन पांच पदों को सूची से बाहर कर दिया जाएगा. 

 

21:25 PM

कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया

 

20:45 PM

रैली में नहीं आएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी आज की रैली में नहीं आएंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से राहुल का ये प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा है कल राहुल बेलगामी भी नहीं गए थे..

20:25 PM

सामने आया मौत का आंकड़ा

जलगांव रेल हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्री कूद गए थे और ये दूसरी पटरी से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए थे. 

20:02 PM

CM ने किया मुआवजे का ऐलान

 

19:33 PM

अमित शाह ने जताया दुख

 

19:14 PM

अनंत सिंह पर जानलेवा हमला

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. 

19:03 PM

रेस्क्यू टीम होगी रवाना

पुष्पक ट्रेन हादसे के लखनऊ रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बता दें कि रोजाना मुम्बई के लिए ये ट्रेन चलती है, बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम भी रवाना होगी. 

18:32 PM

पूर्व राष्ट्रपति ने की पूजा अर्चना

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उनकी पत्नी सविता कोविन्द, ऋषिकेष स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साधवी भगवती सरस्वती ने महाकुम्भ में पूजा-अर्चना की और 'हवन' किया.

17:55 PM

अफवाह ने छीनी कई जिंदगियां

लखनऊ से मुंबई जा रही ट्रेन में बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह से कई यात्री कूद गए, हालांकि सामने से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है. 

17:30 PM

सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह पत्र दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से महाराष्ट्र के गृह विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है. मंत्रालय ने यह पत्र पूर्व शिव सेना सांसद राहुल शेवाले द्वारा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभ्यावेदन देने के बाद लिखा है, जिसका संदर्भ उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा इसी विषय पर तैयार की गई एक रिपोर्ट से लिया था. 

17:19 PM

फिजी में भी मनाई गई पहली वर्षगांठ

22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (अभिषेक समारोह) की पहली वर्षगांठ फिजी में बड़ी संख्या में हिंदू प्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई. जिसमें फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामादा राबुका और फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन प्रसाद द्वीप देश में भारतीय अल्पसंख्यक फेडरेशन (आईएमएफ) द्वारा आयोजित 'एकता में सद्भाव: सभी राम, सबके राम' कार्यक्रम के उत्सव में शामिल हुए. इस अवसर पर फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामादा राबुका और फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन प्रसाद ने अयोध्या में सरयू नदी के पवित्र जल के साथ भगवान राम की पवित्र मूर्ति को संसद सदस्य (राज्यसभा), आईएमएफ कन्वीनर सतनाम सिंह संधू से बड़ी श्रद्धा के साथ प्राप्त किया. 

16:46 PM

कोलकाता डॅाक्टर रेप मामला 

सीबीआई जल्द ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में लोअर कोर्ट फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में मौत की सजा के लिए अपील दाखिल करेगी.

16:29 PM

प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यहां मंत्रिपरिषद बैठी, कई बड़ी घोषणाएं की गईं, 2025 के महाकुंभ ने 2031 के अर्धकुंभ के बीज बोए. यहां 4-लेन पुल, एक्सप्रेसवे आदि बनाने की घोषणा की गई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव को मानसिक रोग, दृष्टि दोष है, उन्हें इलाज करवाना चाहिए. मैं गंगा मां से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दें.

16:09 PM

इंस्पेक्टर की हुई मौत 

गुरूग्राम -शामली में एनकाउंटर के दौरान घायल इंस्पेक्टर सुनील कि इलाज के दौरान मौत 2 बजकर 19 मिनट पर मौत हो गई है. बता दें कि इंस्पेक्टर का मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज और कल सर्जरी हुई थी. इंस्पेक्टर को मंगलवार की सुबह 4 बजे भर्ती कराया गया था. बदमाशों के एनकाउंटर के दौरान मुठभेड़ में  इंस्पेक्टर सुनील घायल हो गए थे. 

15:37 PM

अवैध बांग्लादेशी प्रवासी गिरफ्तार

अगरतला में गणतंत्र दिवस से पहले एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश के खगराछारी जिले के रहने वाले समाजप्रिय चकमा को मंगलवार रात शहर के एडी नगर थाना क्षेत्र के आदर्श पल्ली स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया.उसके पास से तीन कारतूसों के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई, उसके पास से कुल 2.21 लाख रुपये के भारतीय नोट और 25,000 रुपये के बांग्लादेशी नोट भी जब्त किए गए हैं.

15:09 PM

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को मिली मंजूरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले पांच वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि मिशन ने पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं. गोयल ने बताया कि 2021 से 2022 के बीच लगभग 12 लाख स्वास्थ्य कर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़े और भारत ने एनएचएम के तहत कोविड​​​​-19 महामारी के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी. 

 

14:00 PM

महाकुंभ में सीएम योगी और उनकी कैबिनेट

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को खाना खिलाते हुए.

13:58 PM

योगी कैबिनेट के अहम फैसले

योगी आदित्यनाथ ने कहा,'प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं. इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे. पिछले एक सप्ताह में संगम में 9.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए बॉन्ड जारी करेगा.' सीएम ने आगे कहा,'प्रयागराज और आसपास के इलाकों के लिए एक सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे. इसके बुनियादी ढांचे के लिए, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.' उन्होंने आगे कहा,'वाराणसी और चंदौली से, यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा.'

13:55 PM

हाथरस, कासगंज और बागपत में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,'केजीएमयू केंद्र को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया गया है. तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. 62 आईटीआई, 5 नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

13:30 PM

महाकुंभ में क्या बोले सीएम योगी

प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'पहली बार महाकुंभ में पूरी कैबिनेट मौजूद है. राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई. प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को 5 साल पूरे हो गए हैं. इसका नवीनीकरण किया जाएगा. अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है.'

12:48 PM

खड़ी BMW में लगी आग

ग्रेटर नोएडा के होराइजन सोसाइटी में खड़ी एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सुचित किया गया, जिसने आकर आग पर काबू पाया.

12:44 PM

कुंभ और प्रयागराज राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए जगह नहीं है: अखिलेश

पूर्व सपा नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. उन्होंने एक सादगी भरा जीवन जिया. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगा दिया. अगर आज वे हमारे बीच होते तो पीडीए के लिए हमारे संघर्ष में सबसे आगे खड़े होते.'

प्रयागराज में महाकुंभ में यूपी सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक पर उन्होंने कहा,'कुंभ और प्रयागराज राजनीतिक कार्यक्रमों और निर्णयों के लिए जगह नहीं है. कुंभ में कैबिनेट बुलाकर वे (भाजपा) एक राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं.'

12:24 PM

केजरीवाल ने केंद्र सरकार के सामने रखीं 7 मांगें

दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा,'हमारी मांग है कि देश का अगला बजट मध्यम वर्ग को समर्पित हो. आज मैं केंद्र सरकार से 7 मांगें कर रहा हूं. पहली, शिक्षा बजट को 2% से बढ़ाकर 10% किया जाए. निजी स्कूलों की फीस पर सीमा लगाई जाए. दूसरी, उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी और छात्रवृत्ति दी जाए. तीसरी, स्वास्थ्य बजट को बढ़ाकर 10% किया जाए. स्वास्थ्य बीमा से टैक्स हटाया जाए. चौथी, आयकर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए. पांचवीं, आवश्यक वस्तुओं से GST हटाया जाए. छठी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मजबूत सेवानिवृत्ति योजना और पेंशन योजना. देश भर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त चिकित्सा सेवाएं.' सातवीं, वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में 50% की छूट मिले.'

12:02 PM

कृष्ण जन्मभूमि मामले में SC ने HC के आदेश पर बढ़ाई रेक

कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक बढ़ा दी है, जिसमें मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का न्यायालय की निगरानी में सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी.

11:57 AM

महाकुंभ में योगी कैबिनेट की मीटिंग शुरू

महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि इस मीटिंग कैबिनेट के ज़रिए कई अहम परियोजनाओं को हरी झंडी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ यहां मंत्रियों के साथ स्नान भी करेंगे. 

11:05 AM

कर्नाटक हादसे में मरने वालों की तादाद हुई 11

Karnataka Accident: कर्नाटक में ट्रक खाई में गिर जाने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग फल बेचने के लिए जा रहे थे. 

10:11 AM

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी पर लगाए संगीन आरोप

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा,'(कालका जी) विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग आप कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने आप कार्यकर्ता को फोन किया और उसे भाजपा में वापस आने के लिए कहा. जब उसने कहा कि वह अब आप में है तो बिधूड़ी ने कहा कि यह आतंकवादियों की पार्टी है और 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएगी. ऐसी कई घटनाएं हैं. भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता और भतीजे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे गुंडागर्दी फैला रहे हैं. हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ताओं और भतीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए.'

10:10 AM

जापान में हिमंत बिस्वा सरमा

जापान: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और असमिया प्रवासियों से बातचीत की.

09:23 AM

कर्नाटक में 10 फल विक्रेताओं की हादसे में मौत

कर्नाटक के येल्लापुरा में हुए एक हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के यहां के निकट एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. पीड़ित सभी फल विक्रेता थे, जो सावनूर से फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे. उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि वे सावनूर-हुबली मार्ग पर यात्रा कर रहे थे, तभी जंगल वाले हिस्से में यह दुर्घटना हुई.

09:21 AM

रहस्यमयी 17 मौतों पर क्या बोले डॉक्टर

राजौरी के बुधल गांव में 'रहस्यमयी बीमारी' की वजह से हुई 17 मौतों पर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) राजौरी के प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया कहते हैं,'चंडीगढ़ और लखनऊ के फोरेंसिक विभाग और MHA की टीमें यहां मौजूद हैं. सभी मौतों में एक सामान्य कारण मस्तिष्क का शामिल होना और तंत्रिका तंत्र को नुकसान होना है. GMC राजौरी में भर्ती 9 मरीजों में से 5 ठीक हो गए. हमने निवारक CT स्कैन भी किए हैं लेकिन दिमाग के शामिल होने पर रिकवरी मुश्किल हो जाती है. हमें जल्द ही (बीमारी के पीछे) कारण का पता लगाने की उम्मीद है. हम लोगों को शिक्षित करेंगे और उनके बीच जागरूकता बढ़ाएंगे जैसे कि खाद्य पदार्थों का आदान-प्रदान न करना.'

09:15 AM

UCC को लेकर जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान

उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ कहते हैं,'समान नागरिक संहिता संविधान के नीति निर्देशक सिद्धांतों में है. सरकार के शासन पर समान नागरिक संहिता के लिए कानून बनाने का दायित्व डाला गया है. एक राज्य, उत्तराखंड ने ऐसा किया है. आप हमारे संविधान में लिखी किसी चीज़ पर कैसे आपत्ति कर सकते हैं? जो राज्य की नीति के निर्देशक सिद्धांत हैं. हम दिन-प्रतिदिन सिर्फ मतदान के पैटर्न के संकीर्ण विचारों से प्रभावित नहीं हो सकते. संविधान के निर्माता बुद्धिमान और दूरदर्शी थे, उन्होंने हमें मौलिक अधिकार प्रदान किए और संकेत दिया कि जैसे-जैसे लोकतंत्र परिपक्व होता है और हम आगे बढ़ते हैं, हमें अपने लोगों के लिए कुछ लक्ष्य भी प्राप्त करने चाहिए और उनमें से एक है समान नागरिक संहिता.

08:13 AM

सब्जियां बेचने जा रहे 10 लोगों की हादसे में मौत

आज सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. ये सभी लोग सावनूर से कुमता बाजार में सब्ज़ियाँ बेचने जा रहे थे.

08:10 AM

महाकुंभ में हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को खाना खिलाएगा इस्कॉन

महाकुंभ 2025: इस्कॉन ने महाकुंभ के दौरान हर दिन एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए अत्याधुनिक मेगा किचन का अनावरण किया है. पूरे महाकुंभ के दौरान 20 निर्दिष्ट स्थानों पर भोजन तैयार करके वितरित किया जाता है.

08:09 AM

कोहरे के चलते उड़ाने लेट

बुधवार को मौसम साफ होने के चलते उड़ाने देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें विलंबित.

08:07 AM

अयोध्या में छाई कोहरे की चादर

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी रहने के कारण शहर में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. IMD के अनुसार अयोध्या में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

08:06 AM

गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी सख्त हो गई है. 

07:27 AM

महाकुंभ में अब तक 8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज: तीन नदियों - गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए हजारों लोग संगम के घाटों पर एकत्रित हुए. अब तक करीब 8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है; आज 45 दिनों तक चलने वाले #महाकुंभ2025 का 10वां दिन है - एक दुर्लभ खगोलीय संयोग जो 144 वर्षों में केवल एक बार होता है.

07:00 AM

H1B वीजा पर क्या बोले ट्रंप

H1B वीजा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा,'मुझे तर्क के दोनों पक्ष पसंद हैं, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे देश में बहुत ही सक्षम लोग आएं, भले ही इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग देनी पड़े और उन लोगों की मदद करनी पड़े जिनके पास योग्यता नहीं है. HB1 के बारे में मैं इस कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने इस कार्यक्रम का इस्तेमाल किया है. हमारे पास गुणवत्तापूर्ण लोग आने चाहिए. ऐसा करके हम ऐसे व्यवसायों का विस्तार कर रहे हैं जो सभी का ख्याल रखते हैं. हमें अपने देश में महान लोगों की आवश्यकता है और हम H1B कार्यक्रम के माध्यम से ऐसा करते हैं.'

06:55 AM

श्रीलंका से छूटकर आए 41 मछुआरे

श्रीलंकाई नौसेना के ज़रिए गिरफ्तार किए गए 41 मछुआरे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से उन्हें उनके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा. 8 सितंबर को रामनाथपुरम जिले के 35 मछुआरों को सीमा पार से मछली पकड़ने के आरोप में कच्चातीवु के पास से गिरफ्तार किया गया था. इसी तरह 8 दिसंबर को थंगाचिमदम के 6 मछुआरों को भी सीमा पार से मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

06:54 AM

राहुल की दिल्ली में रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र में शहजादा बाग, मेन रोड, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को डीपीसीसी अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे.

06:53 AM

कुंभ को लेकर आज UP कैबिनेट की मीटिंग

22 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रयागराज में होगी यूपी मंत्रिपरिषद की बैठक. महाकुंभ के दौरान होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में होगी बैठक.

06:48 AM

मुठभेड़ में गौ तस्कर को लगी गोली

गाजियाबाद-पुलिस और गौतस्कर की मुठभेड़ मुखबिर की सूचना पर पुलिस को गौतस्करी की सूचना मिली थी पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में एक घायल ,2 लोगों को पुलिस ने बाद में घेरकर पकड़ा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

06:47 AM

अमेरिका में एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया,'आज वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की एक बैठक में भाग लिया. हमें मेजबानी करने के लिए मार्को रुबियो और विदेश मंत्रियों पेनी वोंग और ताकेशी इवाया को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद. यह महत्वपूर्ण है कि क्वाड एफएमएम ट्रम्प प्रशासन के उद्घाटन (शपथग्रहण) के कुछ घंटों के भीतर हुआ. यह अपने सदस्य देशों की विदेश नीति में इसकी प्राथमिकता को रेखांकित करता है. हमारी व्यापक चर्चाओं ने एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के विभिन्न आयामों को संबोधित किया। बड़ा सोचने, एजेंडे को गहरा करने और हमारे सहयोग को तेज करने के महत्व पर सहमति हुई। आज की बैठक एक स्पष्ट संदेश देती है कि अनिश्चित और अस्थिर दुनिया में, क्वाड वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बनी रहेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news