Live Breaking Updates: बुधवार यानी 22 जनवरी को देश और विदेश से आने वाली बड़ी खबरों के सभी अपडेट्स सही समय पर पढ़ने के लिए हमारे इसी पेज के साथ बने रहें.
Trending Photos
22 जनवरी की बड़ी खबरें: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में गुनाहगार को प्रेसीडेंसी सुधार गृह में रखा गया है. उसे लेकर के एक अधिकारी ने बताया कि वो माली के तौर पर काम कर सकता है.आज जलगांव में भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम ने 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस अभियान में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सफलता के लिए महत्वपूर्ण रणनीति साझा करेंगे. वह बूथ कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें दिल्ली में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र में शहजादा बाग, मेन रोड, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को डीपीसीसी अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे.
पीएम ने जताया दुख
महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हू और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
ये बोले विदेश मंत्री
WATCH वाशिंगटन डीसी | विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...अगर मैं अपनी समग्र राय साझा करूं, तो मैं कहूंगा कि यह बहुत ही उत्सुकतापूर्ण था। यह बहुत स्पष्ट था कि ट्रम्प प्रशासन भारत को शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रखने के लिए उत्सुक था। वे स्पष्ट रूप से द्विपक्षीय संबंधों को… pic.twitter.com/ELVqXk7ReQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
नियुक्ति की दी गई मंजूरी
केरल सरकार ने बुधवार को वर्ष 2015-2019 के लिए खेल कोटा के तहत विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 249 खिलाड़ियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. साल 2018 एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों को पहले ही सामान्य शिक्षा विभाग में सहायक खेल आयोजक के रूप में नियुक्त किया जा चुका है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब 2020 से 2024 तक 250 पदों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी, तो इन पांच पदों को सूची से बाहर कर दिया जाएगा.
कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया
WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, "मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। बालासोर हादसे के बाद से अब तक दर्जनों रेल हादसे हो चुके हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। मुझे अफसोस है कि पहले रेल मंत्री हादसों के… pic.twitter.com/YyY67hLr2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
रैली में नहीं आएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी आज की रैली में नहीं आएंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से राहुल का ये प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा है कल राहुल बेलगामी भी नहीं गए थे..
सामने आया मौत का आंकड़ा
जलगांव रेल हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्री कूद गए थे और ये दूसरी पटरी से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए थे.
CM ने किया मुआवजे का ऐलान
WATCH पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, तथा घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। मैं ईश्वर… pic.twitter.com/wZaj63GyJE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
अमित शाह ने जताया दुख
महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और…
— Amit Shah (@AmitShah) January 22, 2025
अनंत सिंह पर जानलेवा हमला
बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है.
रेस्क्यू टीम होगी रवाना
पुष्पक ट्रेन हादसे के लखनऊ रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बता दें कि रोजाना मुम्बई के लिए ये ट्रेन चलती है, बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम भी रवाना होगी.
पूर्व राष्ट्रपति ने की पूजा अर्चना
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उनकी पत्नी सविता कोविन्द, ऋषिकेष स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साधवी भगवती सरस्वती ने महाकुम्भ में पूजा-अर्चना की और 'हवन' किया.
अफवाह ने छीनी कई जिंदगियां
लखनऊ से मुंबई जा रही ट्रेन में बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह से कई यात्री कूद गए, हालांकि सामने से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है.
सख्त कार्रवाई करने का निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह पत्र दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से महाराष्ट्र के गृह विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है. मंत्रालय ने यह पत्र पूर्व शिव सेना सांसद राहुल शेवाले द्वारा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभ्यावेदन देने के बाद लिखा है, जिसका संदर्भ उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा इसी विषय पर तैयार की गई एक रिपोर्ट से लिया था.
फिजी में भी मनाई गई पहली वर्षगांठ
22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (अभिषेक समारोह) की पहली वर्षगांठ फिजी में बड़ी संख्या में हिंदू प्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई. जिसमें फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामादा राबुका और फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन प्रसाद द्वीप देश में भारतीय अल्पसंख्यक फेडरेशन (आईएमएफ) द्वारा आयोजित 'एकता में सद्भाव: सभी राम, सबके राम' कार्यक्रम के उत्सव में शामिल हुए. इस अवसर पर फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामादा राबुका और फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन प्रसाद ने अयोध्या में सरयू नदी के पवित्र जल के साथ भगवान राम की पवित्र मूर्ति को संसद सदस्य (राज्यसभा), आईएमएफ कन्वीनर सतनाम सिंह संधू से बड़ी श्रद्धा के साथ प्राप्त किया.
कोलकाता डॅाक्टर रेप मामला
सीबीआई जल्द ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में लोअर कोर्ट फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में मौत की सजा के लिए अपील दाखिल करेगी.
प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यहां मंत्रिपरिषद बैठी, कई बड़ी घोषणाएं की गईं, 2025 के महाकुंभ ने 2031 के अर्धकुंभ के बीज बोए. यहां 4-लेन पुल, एक्सप्रेसवे आदि बनाने की घोषणा की गई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव को मानसिक रोग, दृष्टि दोष है, उन्हें इलाज करवाना चाहिए. मैं गंगा मां से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दें.
इंस्पेक्टर की हुई मौत
गुरूग्राम -शामली में एनकाउंटर के दौरान घायल इंस्पेक्टर सुनील कि इलाज के दौरान मौत 2 बजकर 19 मिनट पर मौत हो गई है. बता दें कि इंस्पेक्टर का मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज और कल सर्जरी हुई थी. इंस्पेक्टर को मंगलवार की सुबह 4 बजे भर्ती कराया गया था. बदमाशों के एनकाउंटर के दौरान मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील घायल हो गए थे.
अवैध बांग्लादेशी प्रवासी गिरफ्तार
अगरतला में गणतंत्र दिवस से पहले एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश के खगराछारी जिले के रहने वाले समाजप्रिय चकमा को मंगलवार रात शहर के एडी नगर थाना क्षेत्र के आदर्श पल्ली स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया.उसके पास से तीन कारतूसों के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई, उसके पास से कुल 2.21 लाख रुपये के भारतीय नोट और 25,000 रुपये के बांग्लादेशी नोट भी जब्त किए गए हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को मिली मंजूरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले पांच वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि मिशन ने पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं. गोयल ने बताया कि 2021 से 2022 के बीच लगभग 12 लाख स्वास्थ्य कर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़े और भारत ने एनएचएम के तहत कोविड-19 महामारी के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को खाना खिलाते हुए.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with his Cabinet ministers feed migratory birds, in Prayagraj pic.twitter.com/CriBDCKlmU
— ANI (@ANI) January 22, 2025
योगी आदित्यनाथ ने कहा,'प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं. इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे. पिछले एक सप्ताह में संगम में 9.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए बॉन्ड जारी करेगा.' सीएम ने आगे कहा,'प्रयागराज और आसपास के इलाकों के लिए एक सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे. इसके बुनियादी ढांचे के लिए, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.' उन्होंने आगे कहा,'वाराणसी और चंदौली से, यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा.'
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath says, "To create a sustainable development for Prayagraj and surrounding areas, we will develop a development region... For its infrastructure, an extension of the Ganga Expressway would be given. Ganga Expressway… pic.twitter.com/FhaoyOFbeW
— ANI (@ANI) January 22, 2025
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,'केजीएमयू केंद्र को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया गया है. तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. 62 आईटीआई, 5 नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath says, "... Decision has been taken to establish KGMU centre as a medical college... Three new medical colleges will be established in three districts, Hathras, Kasganj and Baghpat... 62 ITI, 5 Centre of Innovation,… pic.twitter.com/HDaxKcQWD3
— ANI (@ANI) January 22, 2025
प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'पहली बार महाकुंभ में पूरी कैबिनेट मौजूद है. राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई. प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को 5 साल पूरे हो गए हैं. इसका नवीनीकरण किया जाएगा. अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है.'
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath says, "... The entire cabinet is present at the Maha Kumbh for the first time... Policies related to the state's development were discussed. Issues related to Prayagraj were also discussed... Uttar Pradesh Aerospace… pic.twitter.com/XDuNmsqQBf
— ANI (@ANI) January 22, 2025
ग्रेटर नोएडा के होराइजन सोसाइटी में खड़ी एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सुचित किया गया, जिसने आकर आग पर काबू पाया.
पूर्व सपा नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. उन्होंने एक सादगी भरा जीवन जिया. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगा दिया. अगर आज वे हमारे बीच होते तो पीडीए के लिए हमारे संघर्ष में सबसे आगे खड़े होते.'
प्रयागराज में महाकुंभ में यूपी सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक पर उन्होंने कहा,'कुंभ और प्रयागराज राजनीतिक कार्यक्रमों और निर्णयों के लिए जगह नहीं है. कुंभ में कैबिनेट बुलाकर वे (भाजपा) एक राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं.'
#WATCH | Lucknow, UP | On former SP leader Janeshwar Mishra's birth anniversary, SP Chief Akhilesh Yadav says, "We want to pay tribute to him by following the path shown by him. He lived a simple life... He devoted his entire life to taking the Samajwadi Party forward... If he… pic.twitter.com/vvNgybGwHg
— ANI (@ANI) January 22, 2025
दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा,'हमारी मांग है कि देश का अगला बजट मध्यम वर्ग को समर्पित हो. आज मैं केंद्र सरकार से 7 मांगें कर रहा हूं. पहली, शिक्षा बजट को 2% से बढ़ाकर 10% किया जाए. निजी स्कूलों की फीस पर सीमा लगाई जाए. दूसरी, उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी और छात्रवृत्ति दी जाए. तीसरी, स्वास्थ्य बजट को बढ़ाकर 10% किया जाए. स्वास्थ्य बीमा से टैक्स हटाया जाए. चौथी, आयकर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए. पांचवीं, आवश्यक वस्तुओं से GST हटाया जाए. छठी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मजबूत सेवानिवृत्ति योजना और पेंशन योजना. देश भर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त चिकित्सा सेवाएं.' सातवीं, वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में 50% की छूट मिले.'
#WATCH | #DelhiElections2025 | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "... We demand that the next Budget of the country be dedicated to the middle class. Today, I am making 7 demands to the central government... 1st, the education budget should be increased to 10%… pic.twitter.com/Xg0AifPAL8
— ANI (@ANI) January 22, 2025
कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक बढ़ा दी है, जिसमें मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का न्यायालय की निगरानी में सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी.
महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि इस मीटिंग कैबिनेट के ज़रिए कई अहम परियोजनाओं को हरी झंडी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ यहां मंत्रियों के साथ स्नान भी करेंगे.
#WATCH | UP Government holds a special Cabinet meeting at #MahaKumbh2025 in Prayagraj pic.twitter.com/qd6tZ1gj9b
— ANI (@ANI) January 22, 2025
Karnataka Accident: कर्नाटक में ट्रक खाई में गिर जाने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग फल बेचने के लिए जा रहे थे.
#WATCH | Karnataka: 11 died and 10 injured in Karwar after a truck carrying them met with an accident in the early morning today; injured are undergoing treatment at a hospital
(Visuals from the hospital) pic.twitter.com/KR5giYRP6K
— ANI (@ANI) January 22, 2025
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा,'(कालका जी) विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग आप कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने आप कार्यकर्ता को फोन किया और उसे भाजपा में वापस आने के लिए कहा. जब उसने कहा कि वह अब आप में है तो बिधूड़ी ने कहा कि यह आतंकवादियों की पार्टी है और 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएगी. ऐसी कई घटनाएं हैं. भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता और भतीजे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे गुंडागर्दी फैला रहे हैं. हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ताओं और भतीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए.'
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "In all the areas of the (Kalka Ji) constituency, a huge number of BJP workers and people claiming to be Ramesh Bidhuri's nephews, are harassing the AAP workers... Ramesh Bidhuri called an AAP worker and asked her to rejoin BJP. When she said that… pic.twitter.com/7xNbNPp4Oh
— ANI (@ANI) January 22, 2025
जापान में हिमंत बिस्वा सरमा
जापान: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और असमिया प्रवासियों से बातचीत की.
#WATCH | Japan: Assam CM Himanta Biswa Sarma paid homage to the Mahatma Gandhi statue in Tokyo and interacted with the Assamese diaspora.
(Video source - Assam CMO) pic.twitter.com/mSCk25hS0z
— ANI (@ANI) January 22, 2025
कर्नाटक के येल्लापुरा में हुए एक हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के यहां के निकट एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. पीड़ित सभी फल विक्रेता थे, जो सावनूर से फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे. उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि वे सावनूर-हुबली मार्ग पर यात्रा कर रहे थे, तभी जंगल वाले हिस्से में यह दुर्घटना हुई.
#WATCH | Karnataka | 10 died and 15 injured after a truck carrying them met with an accident early morning today. All of them were travelling to Kumta market from Savanur to sell vegetables: SP Narayana M, Karwar, Uttara Kannada
(Visuals from the spot) https://t.co/hJQ84aljHw pic.twitter.com/dVtNEKQna7
— ANI (@ANI) January 22, 2025
राजौरी के बुधल गांव में 'रहस्यमयी बीमारी' की वजह से हुई 17 मौतों पर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) राजौरी के प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया कहते हैं,'चंडीगढ़ और लखनऊ के फोरेंसिक विभाग और MHA की टीमें यहां मौजूद हैं. सभी मौतों में एक सामान्य कारण मस्तिष्क का शामिल होना और तंत्रिका तंत्र को नुकसान होना है. GMC राजौरी में भर्ती 9 मरीजों में से 5 ठीक हो गए. हमने निवारक CT स्कैन भी किए हैं लेकिन दिमाग के शामिल होने पर रिकवरी मुश्किल हो जाती है. हमें जल्द ही (बीमारी के पीछे) कारण का पता लगाने की उम्मीद है. हम लोगों को शिक्षित करेंगे और उनके बीच जागरूकता बढ़ाएंगे जैसे कि खाद्य पदार्थों का आदान-प्रदान न करना.'
#WATCH | Rajouri, J&K | On 17 deaths due to a 'mysterious illness' in Budhal village, Rajouri, Principal of Government Medical College (GMC) Rajouri, Dr Amarjeet Singh Bhatia says, "Forensic departments from Chandigarh and Lucknow, and teams from MHA are present here... A common… pic.twitter.com/gohAytI3W0
— ANI (@ANI) January 22, 2025
उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ कहते हैं,'समान नागरिक संहिता संविधान के नीति निर्देशक सिद्धांतों में है. सरकार के शासन पर समान नागरिक संहिता के लिए कानून बनाने का दायित्व डाला गया है. एक राज्य, उत्तराखंड ने ऐसा किया है. आप हमारे संविधान में लिखी किसी चीज़ पर कैसे आपत्ति कर सकते हैं? जो राज्य की नीति के निर्देशक सिद्धांत हैं. हम दिन-प्रतिदिन सिर्फ मतदान के पैटर्न के संकीर्ण विचारों से प्रभावित नहीं हो सकते. संविधान के निर्माता बुद्धिमान और दूरदर्शी थे, उन्होंने हमें मौलिक अधिकार प्रदान किए और संकेत दिया कि जैसे-जैसे लोकतंत्र परिपक्व होता है और हम आगे बढ़ते हैं, हमें अपने लोगों के लिए कुछ लक्ष्य भी प्राप्त करने चाहिए और उनमें से एक है समान नागरिक संहिता.
#WATCH | Vice-President Jagdeep Dhankhar says, " Uniform Civil Code is in the directive principles of the constitution. An obligation has been cast on govt's governance to have a law for a Uniform Civil Code. One state, Uttarakhand, has done it. How can you object to something… pic.twitter.com/GZ8jn9GU5U
— ANI (@ANI) January 22, 2025
आज सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. ये सभी लोग सावनूर से कुमता बाजार में सब्ज़ियाँ बेचने जा रहे थे.
महाकुंभ 2025: इस्कॉन ने महाकुंभ के दौरान हर दिन एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए अत्याधुनिक मेगा किचन का अनावरण किया है. पूरे महाकुंभ के दौरान 20 निर्दिष्ट स्थानों पर भोजन तैयार करके वितरित किया जाता है.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: ISKCON unveils state-of-the-art mega kitchen during the Maha Kumbh to serve over one lakh devotees every day. The food is prepared and distributed across 20 designated locations throughout the Mahakumbh pic.twitter.com/mLfyHpTL1m
— ANI (@ANI) January 22, 2025
बुधवार को मौसम साफ होने के चलते उड़ाने देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें विलंबित.
#WATCH | Delhi: Several flights at the Indira Gandhi International Airport are delayed due to foggy weather pic.twitter.com/5IjxSFhUEs
— ANI (@ANI) January 22, 2025
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी रहने के कारण शहर में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. IMD के अनुसार अयोध्या में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: The city is blanketed with a dense layer of fog as the cold wave continues.
As per IMD, the minimum temperature forecasted in Ayodhya is 11°C. pic.twitter.com/DfWF3NhD66
— ANI (@ANI) January 22, 2025
गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी सख्त हो गई है.
#WATCH | Security heightened in J&K ahead Republic Day; secuirty forces carry out vehicle checking
(Visuals from Doda) pic.twitter.com/qYWGv2eSYB
— ANI (@ANI) January 22, 2025
प्रयागराज: तीन नदियों - गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए हजारों लोग संगम के घाटों पर एकत्रित हुए. अब तक करीब 8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है; आज 45 दिनों तक चलने वाले #महाकुंभ2025 का 10वां दिन है - एक दुर्लभ खगोलीय संयोग जो 144 वर्षों में केवल एक बार होता है.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj: Thousands of people gather on the ghats of Sangam to take a holy dip in the Triveni Sangam, a sacred confluence of three rivers - Ganga, Yamuna and Saraswati.
Close to 8.81 crore devotees have taken a holy dip in Triveni Sangam, so far; today… pic.twitter.com/6gkhbirFqy
— ANI (@ANI) January 22, 2025
H1B वीजा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा,'मुझे तर्क के दोनों पक्ष पसंद हैं, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे देश में बहुत ही सक्षम लोग आएं, भले ही इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग देनी पड़े और उन लोगों की मदद करनी पड़े जिनके पास योग्यता नहीं है. HB1 के बारे में मैं इस कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने इस कार्यक्रम का इस्तेमाल किया है. हमारे पास गुणवत्तापूर्ण लोग आने चाहिए. ऐसा करके हम ऐसे व्यवसायों का विस्तार कर रहे हैं जो सभी का ख्याल रखते हैं. हमें अपने देश में महान लोगों की आवश्यकता है और हम H1B कार्यक्रम के माध्यम से ऐसा करते हैं.'
#WATCH | Washington DC | On H1B visas, US President Donald Trump says, "... I like both sides of the argument but I also like very competent people coming to our country, even if that involves them training and helping others that may not have the qualifications... About HB1, I… pic.twitter.com/ALFRoHUWgD
— ANI (@ANI) January 22, 2025
श्रीलंकाई नौसेना के ज़रिए गिरफ्तार किए गए 41 मछुआरे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से उन्हें उनके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा. 8 सितंबर को रामनाथपुरम जिले के 35 मछुआरों को सीमा पार से मछली पकड़ने के आरोप में कच्चातीवु के पास से गिरफ्तार किया गया था. इसी तरह 8 दिसंबर को थंगाचिमदम के 6 मछुआरों को भी सीमा पार से मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: 41 fishermen who were arrested by the Sri Lankan Navy, arrive at Chennai Airport. From here, they will be sent to their respective districts.
On September 8, 35 fishermen from Ramanathapuram district were arrested near Katchatheevu on allegations of… pic.twitter.com/xNGtj78Tq3
— ANI (@ANI) January 22, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र में शहजादा बाग, मेन रोड, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को डीपीसीसी अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे.
22 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रयागराज में होगी यूपी मंत्रिपरिषद की बैठक. महाकुंभ के दौरान होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में होगी बैठक.
गाजियाबाद-पुलिस और गौतस्कर की मुठभेड़ मुखबिर की सूचना पर पुलिस को गौतस्करी की सूचना मिली थी पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में एक घायल ,2 लोगों को पुलिस ने बाद में घेरकर पकड़ा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया,'आज वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की एक बैठक में भाग लिया. हमें मेजबानी करने के लिए मार्को रुबियो और विदेश मंत्रियों पेनी वोंग और ताकेशी इवाया को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद. यह महत्वपूर्ण है कि क्वाड एफएमएम ट्रम्प प्रशासन के उद्घाटन (शपथग्रहण) के कुछ घंटों के भीतर हुआ. यह अपने सदस्य देशों की विदेश नीति में इसकी प्राथमिकता को रेखांकित करता है. हमारी व्यापक चर्चाओं ने एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के विभिन्न आयामों को संबोधित किया। बड़ा सोचने, एजेंडे को गहरा करने और हमारे सहयोग को तेज करने के महत्व पर सहमति हुई। आज की बैठक एक स्पष्ट संदेश देती है कि अनिश्चित और अस्थिर दुनिया में, क्वाड वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बनी रहेगी.
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Attended a productive Quad Foreign Ministers’ Meeting today in Washington DC. Thank Marco Rubio for hosting us and FMs Penny Wong and Takeshi Iwaya for their participation. Significant that the Quad FMM took place within hours of the inauguration of… pic.twitter.com/215kTxnnT7
— ANI (@ANI) January 21, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.