Rajasthan CMO
राजस्थान सीएमओ की सुरक्षा भगवान भरोसे, तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने गेट तोड़ा
राजस्थान(Rajasthan CMO) में सचिवालय की सुरक्षा भगवान भरोसे है, कल रात हुई घटना इसका सबूत है, जब एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने गेट को तोड़ दिया, गनीमत रही की कोई गेट पर तैनात ही नहीं था. वैसे ये भी पूछा जा सकता है गेट पर कोई तैनात क्यों नहीं था. हद ये की गेट पर सीसीटीवी तक नहीं है और जो हैं भी उसका मुंह दूसरी तरफ था.
Nov 19,2022, 10:33 AM IST