Rajasthan News: राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने घरेलू ही नहीं इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर कनेक्शन के भी टैरिफ में बदलाव किया है. बताया जा रहा है कि ये बदलाव बिजली कंपनियों की डिमांड को देखते हुए किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर झटका लगेगा. आरईआरसी यानि राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (Rajasthan Electricity Regulatory Commission) ने बिजली का नया टैरिफ प्लान जारी किया है. साल 2024-25 के लिए जारी किए गए प्लान में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी न करते हुए इसके फिक्स चार्जेज बढ़ा दिए गए हैं. जिसका सीधा असर आने वाले बिलों में देखने को मिलेगा.
राजस्थान में बढ़े बिजली बिलों पर फिक्स चार्चेज
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने घरेलू ही नहीं इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर कनेक्शन के भी टैरिफ में बदलाव किया है. बताया जा रहा है कि ये बदलाव बिजली कंपनियों की डिमांड को देखते हुए किया गया है. अब बढ़ी हुई दरें एक अगस्त से लागू हो जाएगी. जिससे सितम्बर और अक्टूबर महीने में आने वाले बिलों में ये फिक्स चार्चेज बढ़कर आएंगे.
आयोग ने साल 2024-25 के लिए जारी किया नया टैरिफ
घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ता महीने की 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले बीपीएल, आस्था कार्ड धारी और अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 150 रुपये महीना स्थाई शुल्क देना होगा. वहीं बिजली का चार्ज लगेगा 4.75 रुपये प्रति यूनिट लगेगा. पहले बीपीएल, आस्था कार्ड धारियों का 3.75 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लग रहा था. स्थाई शुल्क 100 रुपये था.
अन्य बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3.85 रुपये देना होता था. स्थाई शुल्क 125 रुपये था. 150 यूनिट तक खपत वाले सामान्य बिजली उपभोक्ता उन्हें अब हर महीने फीक्स चार्ज के रूप में 250 रुपये देने होंगे. पहले 230 र महीने फिक्स चार्ज था. 150 से 300 यूनिट तक खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने फिक्स चार्ज के रूप में 300 रुपये देने होंगे.
पहले इसके लिए 275 रुपये देने होते थे. 300 से 500 यूनिट तक खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने फिक्स चार्ज के रूप में 400 रुपये देने होंगे. पहले इसके लिए देने 345 रुपये देने होते थे. 500 यूनिट से ज्यादा खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने फिक्स चार्ज के रूप में 450 रुपये देने होंगे पहले इसके लिए 400 रुपये देने होते थे.
11 केवी लाइन पर घरेलू कनेक्शन पर प्रति केवीए 250 रुपयेसे बढ़ाकर 275 रुपयेप्रति केवीए किया (200 यूनिट तक की खपत)
अघरेलू (व्यावसायिक) कनेक्शन पर 5 किलोवाट तक 300 रुपयेप्रति माह से बढ़ाकर 330 रुपये(200 यूनिट तक की खपत)
अघरेलू ( व्यवसायिक) पर 380 रूपए प्रति माह से बढ़ा कर 420 रूपए ( 200 से 500 युनिट तक की खपत)
अघरेलू (व्यावसायिक) कनेक्शन पर 5 किलोवाट तक 460 रुपयेसे बढ़ाकर 500 रुपये(500 यूनिट से अधिक खपत)
पांच किलोवाट से ऊपर के लोड वाले कनेक्शन पर 135 रुपयेप्रति किलोवाट से बढ़ाकर 150 रुपयेप्रति किलोवाट (500 यूनिट तक खपत)
पांच किलोवाट से ऊपर के लोड वाले कनेक्शन पर 150 रुपयेप्रति किलोवाट से बढ़ाकर 165 रुपयेप्रति किलोवाट (500 से अधिक खपत)
लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 80 रुपयेप्रति एचपी था, जिसे 90 रुपयेप्रति एचपी किया (500 यूनिट तक खपत पर)
लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 110 रुपयेप्रति एचपी था, जिसे 120 रुपयेप्रति एचपी किया (500 यूनिट से अधिक खपत पर)
एलटी मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 115 रुपयेप्रति एचपी से बढ़ाकर 130 रुपयेप्रति एचपी किया
एचटी पर मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 230 रुपयेप्रति केवीए से बढ़ाकर 255 रुपयेप्रति केवीए किया
एलटी लाइन से मिश्रित भार वाले कनेक्शन पर 105 रुपयेप्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 115 रुपए
एचटी लाइन से मिश्रित भार वाले कनेक्शन पर 215 रुपयेप्रति एचपी से बढ़ाकर 240 रुपयेकिया गया
बड़े उद्योगों में 150 एचपी (125 केवीए) से अधिक व 1000 केवीए से अधिक वाले कनेक्शन पर 270 रुपयेप्रति केवीए से बढ़ाकर 300 रुपयेप्रति केवीए
प्रति बल्ब पॉइंट 115 रुपयेफिक्स चार्ज से बढ़ाकर 130 रुपयेकिया (एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में)
प्रति बल्ब पॉइंट 145 रुपयेफिक्स चार्ज से बढ़ाकर 160 रुपयेकिया (एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में)
इवी चार्जिंग स्टेशन के एलटी श्रेणी के कनेक्शन में 40 रुपयेप्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 45 रुपयेप्रति एचपी
इवी चार्जिंग स्टेशन के एचटी श्रेणी के कनेक्शन में 135 रुपयेकेवीए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 150 रुपयेप्रति केवीए किया
बिजली कंपनियों के घाटे को पूरा करने के लिए आरईआरसी का नया प्लान आ गया है. इस नए टैरिफ प्लान में घरेलू के साथ ही उद्योगों और एग्रीकल्चर कनेक्शन में भी ये टैरिफ बदले गए हैं.इसके साथ ही बीएपीएल और आस्था कार्ड धारियों के प्रति यूनिट चार्चेज में बढ़ोत्तरी कर दी गई है.