Rajasthan News: महिपाल सिंह मकराना के साथ हुई मारपीट पर पत्नी वर्षा कंवर का बयान, बोलीं- ये उनके साथ...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2334483

Rajasthan News: महिपाल सिंह मकराना के साथ हुई मारपीट पर पत्नी वर्षा कंवर का बयान, बोलीं- ये उनके साथ...

Rajasthan News: राजस्थान में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच मारपीट और फायरिंग के बाद मकराना को एसएमएस के ट्रामा आईसीयू में भर्ती करवाया गया. मकराना से मिलने और शिव सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता एसएमएस के ट्रामा सेंटर पर जुटे और उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. 

Jaipur News

Rajasthan News: राजस्थान में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच मारपीट और फायरिंग के बाद मकराना को एसएमएस के ट्रामा आईसीयू में भर्ती करवाया गया. मकराना से मिलने और शिव सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता एसएमएस के ट्रामा सेंटर पर जुटे और उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. 

 

महिला कार्यकर्ता भी वहां पहुंची और उन्होंने कहा कि आज एक महिपाल मकराना नहीं है, सभी महिपाल मकराना हैं. एसएमएस के ट्रामा आईसीयू में भर्ती महिपाल मकराना से पत्नी वर्षा कंवर ने मुलाकात के बाद में कहा कि कमर में दर्द है लेकिन स्थिति पहले से बेहतर है. शिव सिंह और उनके भाई ने इनको फोन करके बुलाया है. 

यह भी पढ़ें- Kota News: PWD के अधिकारियों की अनदेखी ने रोकी बाणगंगा नदी के पानी की राह

हम मिलकर समाज के लिए बेहतर काम करेंगे. इस दौरान 5-10 मिनट तो बातचीत की. इसके बाद उन्होंने खुद ही फायरिंग की और नाम इनका लगा दिया. इनके साथ तो इनके गनमैन भी नहीं थे. इनके साथ मारपीट की, ये तो आपने वीडियो में देखा ही है.

ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए- खाचरियावास

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसएमएस अस्पताल में मकराना से मिलकर कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने कहा कि दोनों ही समाज के लोग हैं. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. जो व्यक्ति सालों से समाज सेवा कर रहा है. ऐसी घटना से परिवार पर गलत प्रभाव पड़ता है. मैं महिपाल सिंह को बहुत सालों से जानता हूं.

यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर में शावकों की मां जैसी देखभाल कर रहे वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक

राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. दोनों समाज के लोग हैं. हम दोनों को समझा रहे हैं. मिल बैठकर मामला सुलझा लेंगे. मैं तो पुलिस से भी अपील करुंगा कि इसमें ज्यादा कार्रवाई की जरूरत नहीं है. ये छोटी-मोटी बातें हैं जो हो जाती हैं. 

 

एसएमएस के ट्रामा सेंटर नोडली प्रभारी डॉ अनुराग धाकड़ ने कहा कि कल महिपाल मकराना भर्ती हुए थे. उनके कमर में हल्की चोट है. स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. सिर में भी हल्की चोट हैं, लेकिन इंटरनल चोट नहीं है. एसएमएस के ट्रामा सेंटर के बाहर जुटे महिपाल के समर्थकों ने शिव सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो आगे जयपुर बंद का ऐलान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज एक महिपाल नहीं है, लाखों महिपाल हैं.

Trending news