Jaipur News:प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रदेश में बिजली की डिमांड इस साल अधिकतम पहुंच गई है.जिससे पिक ऑवर्स के समय बिजली सप्लाई की जा रही है.
Trending Photos
Jaipur News:प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रदेश में बिजली की डिमांड इस साल अधिकतम पहुंच गई है. जिसके चलते पीक ऑवर्स में बिजली नहीं मिल पा रही है.
प्रदेश में 3537 लाख यूनिट की बिजली की उपलब्धता
भयंकर गर्मी में लोगों को बिजली मिले, इसके लिए बिजली विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.सूरतगढ़ की 250 मेगावाट की इकाई को शुरू किया गया है.इसके साथ ही धौलपुर में बंद पड़े गैस आधारित प्लांट को फिर से शुरू कर दिया गया है. जिससे पिक ऑवर्स के समय बिजली सप्लाई की जा रही है.
एक्सचेंज से खरीदी गई बिजली
16 मई 557 लाख यूनिट
17 मई 569 लाख यूनिट
18 मई 523 लाख यूनिट
19 मई 571 लाख यूनिट
20 मई 497 लाख यूनिट
21 मई 631 लाख यूनिट
22 मई 467 लाख यूनिट
23 मई 711 लाख यूनिट
बिजली बैंकिंग एग्रीमेंट गलत समय में
प्रदेश में भयंकर गर्मी के बीच ही दूसरे राज्यों को बिजली देनी पड़ रही है.रबी सीजन में दूसरे राज्यों से बिजली ली गई और उस समय ऐसे एग्रीमेंट कर लिए जिससे अब बिजली देनी पड़ रही. अभी 900 मेगावाट बिजली देनी पड़ रही है.बिजली कटौती से गांव और शहर सभी जगह लोगों को परेशानी हो रही है. तकनीकी कारणों के चलते बंद हुई यूनिटों के चालू होने पर ही इससे निजात मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:बुद्ध पूर्णिमा पर वन्य जीव गणना शुरू, 124 वनकर्मी वन्य जीवों की गणना में जुटे
यह भी पढ़ें:पेयजल सप्लाई नहीं होने पर महिलाओ का फूटा गुस्सा, जलदाय कार्यालय पर मटके फोड़ लगाया...
यह भी पढ़ें:4 जून से पहले BJP ने भरा जीत का दंभ, कहा- 400 पार का नारा सफल होने के लिए तैयार है!