trendingNowFive1982629

Thyroid symptoms News

alt
How To Recognize Thyroid Problem: थायरॉयड एक छोटी और तितली के आकार की ग्रंथि (Butterfly-Shaped Gland) है जो आपकी गर्दन के सामने के बेस पर स्थित होती है. इस ग्लैंड द्वारा निर्मित हार्मोन - ट्राईआयोडोथायरोनिन (Triiodothyronine) और थायरोक्सिन (Thyroxine) हैं जिसे क्रमश: T3 और T4 कहा जाता है. -ये दोनों आपकी सेहत पर काफी ज्यादा असर डालते हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म के सभी पहलुओं को प्रभावित करते हैं. भारत के मशहूर हेल्थ एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि करीब 5 करोड़ 90 लाख लोगों को थायरॉयड से जुड़ी परेशानियां है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ज्यादातार प्रभावित लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं होती. आइए जानते हैं कि इस समस्या के लक्षण क्या-क्या हो सकते हैं. 
Mar 13,2023, 8:11 AM IST

Trending news