Herbal Tea: इस हर्बल टी को पीने से घटेगा Thyroid का रिस्क, स्ट्रेस भी होगा छूमंतर
topStories1hindi1601360

Herbal Tea: इस हर्बल टी को पीने से घटेगा Thyroid का रिस्क, स्ट्रेस भी होगा छूमंतर

Thyroid Problem: थायराइड ग्लैंड हमारे गले के पास पाया जाता है, ये हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथी है, जिसका सही तरीके से काम करना जरूरी है. इसके लिए आप एक खास चाय पी सकते हैं. 

Herbal Tea: इस हर्बल टी को पीने से घटेगा Thyroid का रिस्क, स्ट्रेस भी होगा छूमंतर

Chamomile Tea For Thyroid: हम में से ज्यादातर लोग दूध और चीनी से तैयार की गई नॉर्मल चाय पीते नहीं थकते, लेकिन ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट इसे हेल्दी नहीं मानते क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है और ये हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के खतरे को बढ़ा देते हैं इसकी जगह हर्बल टी को ज्यादा हेल्दी माना जाता है. इसके अलावा एक और समस्या जो भारत में आम है, वो है थायराइड का इम्बैलेंस. ये हमारे शरीर का सबसे बड़ा ग्लैंड है, इसमें अगर कोई भी परेशानी पेश आती है तो पूरा शरीर प्रभावित हो जाता है. हालांकि एक खास चाय पीने से इस परेशानी को कम करने में काफी हद तक मदद मिलती है.


लाइव टीवी

Trending news