सर्दी का -19 डिग्री वाला टॉर्चर.. लद्दाख में टूटा कई सालों का रिकॉर्ड, जानें पूरे देश के मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow12582397

सर्दी का -19 डिग्री वाला टॉर्चर.. लद्दाख में टूटा कई सालों का रिकॉर्ड, जानें पूरे देश के मौसम का हाल

31 December 2024 Weather Update: उत्तर भारत में सर्दियों का असर अब अपने पीक पर पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सर्दी ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. 

सर्दी का -19 डिग्री वाला टॉर्चर.. लद्दाख में टूटा कई सालों का रिकॉर्ड, जानें पूरे देश के मौसम का हाल

Aaj ka Mausam 31st December 2024: आज साल 2024 का आखिरी दिन है, कल से 2025 का आगाज हो जाएगा. नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहाड़ पर पहुंच चुके हैं. पहाड़ों पर भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तर भारत में सर्दियों का असर अब अपने पीक पर पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सर्दी ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. आज यानी 31 दिसंबर को लद्दाख में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यहां तापमान माइनस 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में -8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

 

पहाड़ों पर जाने से पहले जान लें मौसम अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हिमाचल प्रदेश शीतलहर का कहर जारी रहेगा. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 4-6 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी होने के आसार है. लद्दाख में साल के आखिरी दिन के तापमान की बात करें को न्योमा मे न्यूनतम तापमान -19.1 डिग्री सेल्सियस, द्रास में -18.4 डिग्री सेल्सियस, लेह में -11.0 डिग्री सेल्सियस, स्कर्दू में -8.6 डिग्री सेल्सियस, गिलगित में -6.5 डिग्री सेल्सियस तामपान दर्ज किया गया. वहीं, जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -11.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में -8.4 डिग्री सेल्सियस, काजी गुंड में -7.5 डिग्री सेल्सियस और श्रीनगर में -3.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 

 

यह भी पढ़ें: साल 2025 के लिए आई खतरनाक भविष्यवाणी! संभल जाए ये देश वरना देखना पड़ सकता है तबाही का मंजर

 

दिल्ली में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. साल के आखिरी दिन पालम में  न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस औल अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, सफदरगंज की बात करें तो अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है. इसके अलावा अधिकतर जगहों पर धुंध या फिर हल्का कोहरा और अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: ठेके में घुसा चोर, लूट के बाद पार्टी के मूड में गटक डाली दे-दनादन दारू; अगले दिन हुआ ऐसा हाल

हरियाणा और पंजाब में ठंड का सितम
हरियाणा और पंजाब में भी सर्दी का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज यानी 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करनाल में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस, हिस्सार में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 9.3 डिग्री सेल्सियस और भिवाने में 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब की बात करें तो अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.9 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 2.1 की गिरावट के साथ 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news