Advertisement

Anupgarh News

alt
Jul 18,2024, 8:48 AM IST
alt
Anupgarh News: अनूपगढ़ क्षेत्र में शनिवार रात को मानसून की पहली बरसात हुई. शनिवार रात करीब 10 बजे से करीब डेढ़ घंटे तक तेज बरसात का दौर चला और सुबह करीब 5 बजे भी वापस तेज बरसात शुरू हो गई. बरसात शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह तक लगातार हो रही है. रात भर बरसात का दौर चलने के कारण अनूपगढ़ शहर के कई गलियों में बरसात का पानी जमा हो गया है. रात को भी तेज बरसात के कारण शहर के वार्ड नंबर एक में खाली पड़े मकान की दीवार गिर गई तो वही एक घर में बना शौचालय भी ढह गया. इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 में रात को शुरू हुई तेज बरसात के कारण एक परिवार कमरे की टीन की छत गिरने पर बाल बाल बच गया. टीन की छत गिर जाने के कारण कमरे में रखा हुआ सारा सामान भी टूट गया है. परिवार के सभी सदस्य अब घर में ही बने छोटी सी रसोई में रह रहे हैं.  
Jul 8,2024, 7:08 AM IST
Read More

Trending news