Anupgarh News: भारत-पाक बॉर्डर पर जवानों को पीले पैकेट में मिली दो पिस्टल, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594690

Anupgarh News: भारत-पाक बॉर्डर पर जवानों को पीले पैकेट में मिली दो पिस्टल, जांच में जुटी पुलिस

Anupgarh News: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आज बीएसएफ के जवानों को पीले पैकेट में बंद दो पिस्टल बरामद हुई है. अवैध हथियारों की सूचना मिलने बीएसएफ के द्वारा रोही में सर्च अभियान चलाया गया. 

Rajasthan Crime

Anupgarh News: भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव 18 पी की रोही में आज बीएसएफ के जवानों को पीले पैकेट में बंद दो पिस्टल बरामद हुई है. अनूपगढ़ में स्थित बीएसएफ की 23 वी बटालियन की जी ब्रांच को सूचना मिली थी कि गांव 18 पी की रोही में अवैध हथियार हो सकते हैं. 

अवैध हथियारों की सूचना मिलने बीएसएफ के द्वारा रोही में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों को पीले रंग के पैकेट में दो पिस्टल बरामद हुए हैं और दोनों पिस्टलों पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. आपको बता दे कि जहां यह दोनों पिस्टल मिले हैं, वह जगह अंतर्राष्ट्रीय सीमा से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है. पिस्टल मिलने के बाद बीएसएफ के द्वारा सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है और अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां!

अनूपगढ़ बीएसएफ हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की 23वी बटालियन की जी ब्रांच को सूचना मिली थी कि गांव 18 पी की रोही में अवैध हथियार हो सकते हैं. 

सूचना मिलने पर आज सुबह से ही बीएसएफ के द्वारा रोही में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे घास फूस में एक बन्द पीला पैकेट बीएसएफ के जवानों को बरामद हुआ, जब पैकेट को खोलकर देखा गया तो उसमें दो पिस्टल मिली है.  

दोनों पिस्टलों पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. बीएसएफ के द्वारा इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में कड़ाके की ठंड में बिगड़े का मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

आपको बता दें कि जिस तरह से पूर्व में पाकिस्तान के द्वारा हेरोइन के पैकेट को पीले पैकेट में बंद कर भारत की सीमा में गिराया जाता था उसी तरह से पीले रंग के पैकेट में यह दोनों पिस्टल बरामद हुई है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन दोनों पिस्टलों को भी ड्रोन के माध्यम से यहां गिराया गया होगा. 

Trending news