Anupgarh News: जिला बचाओ संघर्ष समिति को अग्रवाल समाज और निजी शिक्षण संस्थान ने दिया समर्थन, 17 जनवरी को निजी स्कूल रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599918

Anupgarh News: जिला बचाओ संघर्ष समिति को अग्रवाल समाज और निजी शिक्षण संस्थान ने दिया समर्थन, 17 जनवरी को निजी स्कूल रहेंगे बंद

Anupgarh News: अनूपगढ़ जिले को निरस्त किए जाने पर अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा राजस्थान सरकार से अनूपगढ़ जिले को वापिस बहाल करने की मांग की जा रही है. जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है, उस आंदोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.

 

Anupgarh News

Anupgarh News: राजस्थान सरकार के द्वारा अनूपगढ़ जिले को निरस्त किया गया था. अनूपगढ़ जिले को निरस्त किए जाने पर अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा राजस्थान सरकार से अनूपगढ़ जिले को वापिस बहाल करने की मांग की जा रही है. इसी मांग को लेकर संघर्ष समिति के द्वारा 17 जनवरी को अनूपगढ़ जिले की सभी मंडियों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर शासन सचिव डॉ. समित शर्मा का सलाह

जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है, उस आंदोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है. आज सोमवार को अनूपगढ़ के अग्रवाल समाज और निजी शिक्षण संस्थान संघ के द्वारा संघर्ष समिति को पूर्ण रूप से समर्थन दिया गया है. 

निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को अनूपगढ़ बंद के दौरान जिले के सभी निजी स्कूल पूर्ण रूप से बंद रखे जाएंगे और वहीं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने भी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आश्वासन दिया है. जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के सभी मापदंड पूरे कर रहा है.

 मगर सरकार ने इसे निरस्त कर यहां की जनता की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ को पुनः जिला बनाने की मांग को लेकर सभी संगठनों का सहयोग मिल रहा है. 17 जनवरी को बंद के दौरान अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन की बड़ी रणनीति तय की जा सकती है. 

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल और निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने बताया कि जिला निरस्त करने के बाद अनूपगढ़ में विकास रुक गया है. उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर संघर्ष समिति के द्वारा भविष्य में जो भी निर्देश दिए जाएंगे. दोनों संगठन उन निर्देशों की पालन करेंगे. 

इस अवसर पर आज संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई, पार्षद राजू चलाना, श्री अग्रवाल सभा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग, सचिव सुशील अग्रवाल, मनोज सिंगला, पवन मित्रुका, गोपाल, महेश बंसल, बालचंद अग्रवाल, कृष्ण गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Trending news