Anupgarh News: राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित जिलों को रद्द करने के फैसले में अनूपगढ़ जिला भी शामिल है. अनूपगढ जिला रद्द करने के फैसले से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Anupgarh News: राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित जिलों को रद्द करने के फैसले में अनूपगढ़ जिला भी शामिल है. अनूपगढ जिला रद्द करने के फैसले से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आज अनूपगढ़ का बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Kota: कोटा में मगरमच्छ की पूजा करती हैं महिलाएं, इसके पीछे छिपा है तंत्र-मंत्र...
वहीं धान मंडी में भी बंद को समर्थन देते हुए दुकानों को बंद रखने व कृषि जिंसों की बोली नहीं करने का निर्णय लिया गया. आज अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति बैनर तले चल रहे आंदोलन में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने अनूपगढ़ क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि सभी इस संघर्ष में एकजुट होकर सहयोग करें.
पूर्व मंत्री मेघवाल ने कहा कि अनूपगढ़ जिले को रद्द कर यहां की जनता के साथ कुठाराघात किया है. भाजपा सरकार जब तक अनूपगढ़ को वापिस जिला नहीं बना देती तब तक यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. वहीं अनूपगढ़ बार एसोसिएशन ने भी जिला बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देते हुए अपना कामकाज बंद रखा.
अनूपगढ़ जिला बहाल करने की मांग को लेकर जहां एक ओर बाजार बंद रहा वहीं कलेक्ट्रेट के सामने सभा का भी आयोजन किया गया. इस सभा में सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी पहुंचे. जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने बताया कि आज बाजार बंद के दौरान अनूपगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है.
उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ जिले को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा और कुछ दिनों में विभिन्न संगठनों से बैठक आयोजित कर आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. सभा के बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे और अनूपगढ़ जिले को बहाल करने की मांग को लेकर एसडीएम सुरेश राव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.