पाकिस्तानी मौलाना को आया पहले शिवाजी महाराज का सपना; फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow12615621

पाकिस्तानी मौलाना को आया पहले शिवाजी महाराज का सपना; फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

Pakistan Viral news: एक पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुनने के बाद लोग कह रहे हैं कि डर हो तो ऐसा, क्योंकि 300 साल बाद भी पाकिस्तानी उनका शौर्य और साहस भूले नहीं है.

पाकिस्तानी मौलाना को आया पहले शिवाजी महाराज का सपना; फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

RSS BJP and Pakistan: शिवाजी महाराज ने मुगल बादशाह औरंगजेब की शान और सल्तनत दोनों की ईंट से ईंट बजा दी थी. जिसका दर्द आज भी पाकिस्तानी लोगों को हो रहा है. दरअसल हुआ ये कि एक पाकिस्तानी मौलाना के दिमाग में कुछ केमिकल लोचा हुआ तो उसने RSS, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद को कोसना शुरू करते हुए ऊंची आवाज़ में जहर उगलना शुरू किया. दरअसल अपने अंदरूनी डर के बारे में बताते हुए उसने शिवाजी महाराज और औरंगजेब की जंग का जिक्र करते हुए ये साबित करने की कोशिश की, जिस इलाके में कभी शिवाजी राज करते थे, वो इलाका मुसलमानों का आज भी सबसे बड़ा दुश्मन है.

पाकिस्तानी मौलाना को कितना खौफ?

क्या माना जाए कि पाकिस्तानी मौलाना को आधी रात को RSS के स्वंय सेवकों ने जगा दिया. फिर सुबह होते ही इस पाकिस्तानी मौलाना का एक बयान सामने आया. सपने के ट्रेलर की बात करें तो खुद पाकिस्तानी मौलाना ने कहा, 'सबसे पहले शिवाजी उठा था हिंदुस्तान से मुलसलमानों को खत्म करने के लिए उसके बाद नोट कीजिए वही इलाका है जहां RSS कायम हुई. ये वही इलाका है जो लगातार ये कोशिश कर रहा है कि एशिया से मुसलमानों को खत्म कर दिया जाए.

वो कभी दिल्ली ना लौट पाया...

इसके बाद कुछ लोगों ने कहा, डर हो तो ऐसा हो...रूह कांपे को ऐसे ही कांपे...पूरे 300 साल बाद भी पाकिस्तानी मौलाना शिवाजी महाराज की तलवार की धार से सहमे हुए दिखे. दरअसल मौलाना की दुखती रग उस बात की टीस है कि 300 साल पहले शिवाजी महाराज ने औंरगजेब की शान को मिट्टी में मिला दिया था. महाराष्ट्र की धरती पर मुगल फौज को बुरी तरह से छकाया और उलझाया गया वो दर्द मौलाना को आज भी सालता है. सच भी है कि शिवाजी महाराज ने बादशाह औरंगजेब को ऐसा उलझाया कि वो फिर कभी वापस दिल्ली ना लौट पाया.

पाकिस्तानी मौलाना ने कहा, 'सबसे पहले शिवाजी उठा था हिंदुस्तान से मुलसलमानों को खत्म करने के लिए आपको याद है 25 बरस लगे थे उस औरंगजेब आलमगीर को शिवाजी की हुकूमत को तोड़ने के लिए. शहंशाह ए हिंद पूरे 25 साल तक जंग करते रहे दिल्ली वापस आना भी नसीब नहीं हुआ. वहीं दफन हुए.'

दरअसल मौलाना साहेब ने RSS और BJP पर निशाना साधने के लिए 300 साल पीछे जाकर फिल्डिंग की है. तर्क ये कि जिस इलाके में मुगलिया ताकत को खोखला कर दिया गया था, उनके ताबूत में कील ठोक दी गई थी. जहां मुगलों की शान घुटनों पर आ गई. जहां मुगल बादशाह औरंगजेब आमलमगीर खप गया. आज उसी इलाके में RSS कायम है. 

भारत के मुसलमानों को भड़काने की साजिश

पाकिस्तानी मौलाना ने कहा, 'उसके बाद नोट कीजिए वही इलाका है जहां RSS कायम हुई. वही इलाका है जहां शिवसेना है. वो वही इलाका है जहां बीजेपी की सरकार है. वो वही इलाका है जहां विश्व हिंदू परिषद भी है. ये वही इलाका है जो ये कोशिश कर रहा है कि एशिया से मुसलमान को खत्म कर दिया जाए.'

जिस इलाके में कभी मराठा साम्राज्य की पताका लहराती थी. उस इलाके का खौफ मुगलिया DNA वाले लोग अभी भी महसूस कर रहे हैं. वो अपनी डरी हुई दलील से मुसलमानों को भड़काने और नफरत फैलाने की साजिश बुन रहे हैं. सीमा पार से बोली हुई ये जहरीली जुबान दरअसल हिंदुस्तान में गड़बड़ी फैलाने और एक समुदाय को बरगलाने की साजिश है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news