Navratri 2023: इस नवरात्रि उपवास के दौरान फॉलो करेंगे ये नियम, तो आसानी से होगा वेट लॉस
topStories1hindi1626988

Navratri 2023: इस नवरात्रि उपवास के दौरान फॉलो करेंगे ये नियम, तो आसानी से होगा वेट लॉस

Tips To Reduce Weight Faster During Fast: अगर आप नवरात्रि के समय उपवास रखकर वजन घटाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. इसके लिए आपको व्रत में कुछ हेल्दी खाना चुनना होगा और अनहेल्दी चीजों से दूरी बनानी होगी. 

 

Navratri 2023: इस नवरात्रि उपवास के दौरान फॉलो करेंगे ये नियम, तो आसानी से होगा वेट लॉस

Tips To Reduce Weight Faster During Fast: नवरात्रि का आज 5वां दिन है. कई लोगों ने 9 देवियों को प्रसन्न करने के लिए पूरे 9 दिनों का व्रत रखा है. नवरात्रि के उपवास के दौरान ज्यादातर लोग फलाहारी आहार का पालन करते हैं यानी फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करते हैं. इसके अलावा, वे समा के चावल, कुट्टू का आटा, साबूदाना, राजगिरा, सिंघाड़े का आटा, आलू, अरबी, कद्दू, शकरकंद, लौकी, खीरा, गाजर, पालक जैसे आहार का भी सेवन करते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news