Advertisement
trendingPhotos2606299
photoDetails1hindi

बेटी को घर छोड़, कजिन की शादी अटेंड करने पहुंचे दीपिका-रणबीर; पिंक लहंगे में खूब चमकीं दुआ की मम्मी

Ranveer-Deepika Attend Wedding Function Photos: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में फैमिली वेडिंग में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. इन फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. तस्वीरों को देख फैंस को बाजीराव मस्तानी की याद आ गई. 

कजिन की शादी में पहुंचा कपल

1/7
कजिन की शादी में पहुंचा कपल

Ranveer Singh Deepika Padukone Attend Wedding Function: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का क्यूट कपल और दुआ पादुकोण सिंह के पेरेंट्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में एक फैमिली वेडिंग में शामिल हुए. दरअसल, ये कपल रणवीर सिंह के कजिन की शादी में शामिल होने गए थे. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कपल के लुक ने खींचा सबका ध्यान

2/7
कपल के लुक ने खींचा सबका ध्यान

इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण को ट्रेडिशनल लुक में देखा गया. उनके इस ट्रेडिशनल लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके पति यानी रणवीर सिंह भी बेहद स्मार्ट लग रहे थे. इन तस्वीरों को देख फैंस को बाजीराव और उनकी मस्तानी भी याद आ गई. 

दीपिका-रणवीर का ट्रेडिशनल लुक

3/7
दीपिका-रणवीर का ट्रेडिशनल लुक

दीपिका पादुकोण ने रणवीर के कजिन की शादी में गुलाबी कढ़ाई वाला अनारकली सूट कैरी किया हुआ था और इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने भारी गहने पहने हुए थे. इसी के साथ रणवीर सिंह सफेद कढ़ाई वाली शेरवानी में नजर आए. भारी अनारकली सूट पहनने के बाद रणवीर दीपिका को कार में बैठने में भी मदद करते हुए दिखे. 

 

बेटी दुआ पादुकोण नहीं आई नजर

4/7
बेटी दुआ पादुकोण नहीं आई नजर

इस फैमिली फंक्शन में दीपिका और रणवीर के संग उनकी बेटी दुआ पादुकोण सिंह नजर नहीं आई. हालांकि कुछ दिनों पहले दीपिका को बेटी दुआ के साथ कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया था. फैंस इंतजार कर रहे है कि अब दुआ की झलक उन्हें कब देखने को मिलेगी. बता दें कि अभी तक इस कपल ने दुआ का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

रणवीर शेरवानी लुक में लगे स्मार्ट

5/7
रणवीर शेरवानी लुक में लगे स्मार्ट

इस शेरवानी लुक में रणवीर सिंह बेहद स्मार्ट लग रहे है. इसी के साथ उन्होंने आंखों पर काला चश्मा भी लगा रखा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद से लड़कियों की नींद उड़ गई है. उनके इस लुक पर लड़कियां रणवीर पर फिदा हो गई है.  

दीपिका अनारकली लुक

6/7
दीपिका अनारकली लुक

दीपिका पादुकोण का ये अनारकली लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस लुक के साथ दीपिका की हैवी ज्वेलरी उन पर काफी खूबसूरत लग रही है और डार्क मेकअप भी काफी खिल रहा है.

रणवीर ने की दीपिका की मदद

7/7
रणवीर ने की दीपिका की मदद

वहीं शादी से वापस लौटते वक्त रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के कार में बैठने के दौरान मदद भी करते नजर आए. रणवीर का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस को काफी पसंद आया. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़