Advertisement
trendingPhotos2606327
photoDetails1hindi

ऐश्वर्या राय की इन 6 तस्वीरों ने ताजा कीं 30 साल पुरानी यादें, 21 की उम्र में लगती थीं हुस्न परी; आज भी कायम है नूर

Aishwarya Rai Throwback Photos: ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा से ही अपनी खूबसूरती को लेकर फैंस के दिलों पर राज करती आईं. आज भी उनके चेहरे पर वो ही ग्लो देखने को मिलता है, जो 30 साल पहले देखने को मिला था. आज भी उनकी स्माइल और खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो 30 साल पुरानी है. ये तस्वीरें तब की जब वो 21 साल की थीं. तस्वीरों में उनकी मासूमियत आज भी उनके फैंस की नींद उड़ा सकती हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

ऐश्वर्या राय बच्चन की पुरानी फोटो वायरल

1/6
ऐश्वर्या राय बच्चन की पुरानी फोटो वायरल

ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा का वो चेहरा, जो लाखों-करोडों दिलों में बसा हुआ है, जिनकी खूबसूरती के दीवाने घर-घर में मिल जाएंगे. उन्होंने 90 के दशक में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने इसी साल बॉलीवुड में भी कदम रखा और देखते ही देखते पूरी दुनिया पर छा गई. ऐश्वर्या ने अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू, बंगाली और अंग्रेजी फिल्में शामिल है. आज भी उनकी खूबसूरती बेमिसाल है. 

 

वायरल हो रहीं 30 साल पुरानी फोटोज

2/6
वायरल हो रहीं 30 साल पुरानी फोटोज

अक्सर ही सेलेब्रिटीज की पुरानी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में फेमिना मिस इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें तब की जब 19 नवंबर, 1994 को उन्होंने भारत को प्राउड फील महसूस करते हुए मिल वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. ऐश्वर्या ने पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीत हासिल की थी. 

30 साल बाद भी हैं बला की खूबसूरत

3/6
30 साल बाद भी हैं बला की खूबसूरत

उस समय वे अपनी खूबसूरती और समझदारी से दुनिया के सामने आईं और विश्व सुंदरी का खिताब जीता था. आज भी ऐश्वर्या को एक बेहतरीन एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू के तौर पर जाना जाता है. मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के 30 साल बाद फेमिना मिस इंडिया की ओर से शेयर की गई ऐश्वर्या राय की पुरानी तस्वीरें में एक्ट्रेस गाउन और स्विमसूट में बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं. उनकी पुरानी तस्वीरें आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं, जो 90 के दशक में उनके स्टाइल और खूबसूरती का हिस्सा बनी थीं.

स्विमसूट में दिखीं बेहद कॉन्फिडेंट और सुंदर

4/6
स्विमसूट में दिखीं बेहद कॉन्फिडेंट और सुंदर

वायरल फोटोज में मंच पर ऐश्वर्या का अंदाज देखने में काफी शानदार लग रहा है. जब वे शान से चल रही थीं, उनके शोल्डर से सफेद ट्यूल की ट्रेन नीचे गिर रही थी. इस ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक को और भी सुंदर बना रहे थे. उन्होंने गाउन के साथ साटन के ओपेरा गल्वस पहने थे. साथ ही गोल्ड कंगल और गोल्डन हील्स से लुक को पूरा किया था. मिस वर्ल्ड के विनिंग राउंड में ऐश्वर्या ने स्विमसूट पहनकर रैंप पर वॉक किया था. हरे रंग के स्विमसूट में वह बेहद कॉन्फिडेंट और सुंदर लग रही थीं. 

अपने लुक और अंदाज से जील लिया था दिल

5/6
अपने लुक और अंदाज से जील लिया था दिल

इस राउंड में सभी प्रतियोगी एक जैसे बॉडी सूट पहन रहे थे, लेकिन ऐश्वर्या की उपस्थिति ने उन्हें खास बना दिया. उनका स्टाइल और लुक ने उन्हें बाकी हसीनाओं से अलग किया. मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद, ऐश्वर्या का ट्रेडिशनल लुक भी बहुत प्यारा था. उन्होंने ग्रीन रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिस पर सितारों की कढ़ाई की गई थी. लहंगे का टॉप बोट नेक और फुल स्लीव्स में था और उसका मैचिंग दुपट्टा खूबसूरत लटकन से सजा हुआ था. ऐश्वर्या के बन हेयर स्टाइल और पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स उनके लुक को और भी निखार रहे थे.

51 की उम्र में लगती हैं कमाल

6/6
51 की उम्र में लगती हैं कमाल

इन पुरानी तस्वीरों ने ऐश्वर्या राय के उस समय के खूबसूरत लुक्स को फिर से सामने लाया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आइए यादों की दुनिया में 1994 की सैर करें, जिस साल ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं और हमेशा के लिए हमारे दिलों में अपना नाम दर्ज करा लिया'. अब वे 51 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी 1994 की तस्वीरें हमेशा एक प्रेरणा बनकर लोगों के दिलों में रहेंगी. ऐश्वर्या ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती से, बल्कि अपनी समझदारी और आत्मविश्वास से मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़