Sanjana Ganesan News

alt
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. टीम तैयार है, खिलाड़ी भी तैयार हैं और फैंस भी. आईपीएल का इंजतार पूरी दुनिया में बेसब्री से किया जाता है. इस लीग में दुनिया के सभी बड़े दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और इनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहती हैं. ये वो प्लेटफॉर्म है जहां से युवा खिलाड़ियों का फ्यूचर स्टार बनने का सपना पूरा होता है. जब बात स्टार्स की हो रही हो तो इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों की प्रेमिकाएं और पत्नियां कहां पीछे रहे वाली हैं. हमेशा ये सब भी कैमरे की नजर आकर महफिल लूट जाती है. इस आईपीएल में भी इनकी मौजूदगी मैदान में ग्लैमर का भरपूर तड़का लगाएगी.  
Mar 1,2022, 13:54 PM IST
Read More

Trending news